Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकाया सैलरी मांगना महिला को पड़ा भारी, शख्स ने फेक इंस्टाग्राम ID बनाकर पोस्ट की अश्लील तस्वीरें

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 02:21 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद साहिद नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व कर्मचारी की तस्वीर का उपयोग करके एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और उसे ऑनलाइन परेशान किया। महिला ने अपना बकाया वेतन मांगा था, जिससे नाराज होकर साहिद ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image

    फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसे ऑनलाइन परेशान और बदनाम करने का आरोप।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसपर अपनी पूर्व कर्मचारी की तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसे ऑनलाइन परेशान और बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद साहिद को हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, "23 सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी तस्वीर को डिस्प्ले पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई है। प्रोफाइल का इस्तेमाल कथित तौर पर अश्लील और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने और उसके सम्मा को धूमिल करने के इरादे से उसके दोस्तों और फॉलोअर्स को फॉलो करने के रिक्वेस्ट भेजने के लिए किया गया।"

    बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी गई है। जाच के दौरान, पुलिस ने फर्जी अकाउंट के डिजिटल फटप्रिंट का विश्लेषण किया और सोशल मीडिया प्लेटफर्म से जानकारी मागी। जाच में पता चला कि यह अकाउंट हरियाणा के आईएमटी मानेसर इलाके से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मानेसर क्षेत्र में कई छापे मारे और 27 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    डीसीपी ने कहा, "पूछताछ के दौरान, साहिद ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया कि पीड़िता उसकी पूर्व कर्मचारी थी, जिसने अपना बकाया वेतन मांगा था। इससे नाराज होकर, उसने उसकी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी 'इंस्टाग्राम' प्रोफाइल बनाया और उसे बदनाम करने के लिए अश्लील सामग्री अपलोड कर दी।"

    पुलिस ने बताया कि उसके पास से बरामद स्मार्टफोन पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय पाया गया। पुलिस ने बताया कि साहिद, जो इंटरमीडिएट तक पढ़ा-लिखा है, मानेसर की एक छोटी फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस ने बताया कि उसके डिजिटल उपकरणों की जाच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह इसी तरह के अपराधों में शामिल था।