इस खास दिन से दिल्ली की 100 जगहों पर शुरू होगी 'अटल कैंटीन', CM रेखा गुप्ता ने बताया- क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
दिल्ली सरकार गरीबों के लिए 'अटल कैंटीन योजना' शुरू करने जा रही है, जिसके तहत 100 स्थानों पर मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुरू होगी। डिजिटल टोकन और सीसीटीवी से पारदर्शिता रखी जाएगी, और FSSAI मानकों का पालन किया जाएगा।
-1762693979622.webp)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर शुरू होगी अटल कैंटीन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार गरीबों के लिए सिर्फ पांच रुपये में भरपेट भोजन खिलाएगी। इसके लिए सरकार अटल कैंटीन योजना शुरू करने जा रही है। इसके लिए 100 स्थानों का चयन किया गया है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर शुरू किया जाएगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया- गरीबों, श्रमिकों और आम नागरिकों के जीवन में गरिमा और सुरक्षा लाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ‘अटल कैंटीन योजना’ शुरू करने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर से राजधानी के 100 स्थानों पर यह योजना प्रारंभ होगी, जहां नागरिकों को मात्र 5 रुपये में स्वच्छ, गरम और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसमें डिजिटल टोकन व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी से हर चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर सुबह-शाम 500 थालियां परोसी जाएंगी और भोजन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए FSSAI मानकों का पालन अनिवार्य होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।