राम मंदिर के बाद दिल्ली का बाबर रोड क्यों? हिंदू सेना ने उठाई नाम बदलने की मांग
दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बंगाली मार्केट स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या रोड करने की मांग की है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्त ...और पढ़ें

बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या रोड करने की मांग। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या रोड कर दिया जाए।
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि बाबर कोई संत नहीं बल्कि एक विदेशी हमलावर और अत्याचारी था जिसने सैकड़ों मंदिरों को तोड़ दिया था। अब जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बन गया है, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या मकसद है?
उन्होंने कहा कि आज भी जब हम बाबर रोड से गुजरते हैं, तो यह हमें गुलामी और बाबर द्वारा भारत के अपमान की याद दिलाता है। भारत संतों की भूमि है, यहां विदेशी अत्याचारियों की तारीफ क्यों?
इस बारे में हिंदू सेना की ओर से NDMC को कई लेटर पहले ही दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक बाबर रोड का नाम नहीं बदला गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।