Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP कार्यकर्ता ने पहले दिल्ली, फिर बिहार में डाला वोट... आप नेता सौरभ भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 03:37 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा कार्यकर्ता पर दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनावों में वोट डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह वोट चोरी का प्रमाण है। भारद्वाज ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने की मांग की है और एफिडेविट देने की बात कही है।

    Hero Image

    सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर लगाए संगीन आरोप।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने एक शख्स की तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया, जिसमें वह उसे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग करते दिखाया और अब बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग करते दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला। SIR के बाद ये गुंजाइश ही नहीं बची कि बाहर किसी राज्य में रहने वाले व्यक्ति का वोट बिहार की वोटर लिस्ट में हो और रह जाए ।

    उन्होंने कहा कि फिर ये कैसे हुआ ? और ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से आकर आज बिहार में वोट डाल रहे हैं? वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इन आरोपों पर एफिडेविट भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त जब कहेंगे, वह एफिडेविट देने के लिए तैयार हैं।