Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों और पैरेंट्स की सुविधा के लिए CBSE का बड़ा फैसला, डिजटलीकरण में बाधा बन रही प्रक्रिया की खत्म

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 04:19 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर काउंटर सिग्नेचर के लिए मुख्यालय या क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन न भेजें। बोर्ड ने पहले ही यह प्रक्रिया समाप्त कर दी है, फिर भी अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को असुविधा हो रही है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी टीसी पर काउंटर सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं है।

    Hero Image

    छात्रों और पैरेंट्स की सुविधा के लिए CBSE का बड़ा फैसला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर काउंटर सिग्नेचर के लिए अब मुख्यालय या क्षेत्रीय कार्यालयों को कोई अनुरोध न भेजें।

    सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि एक ही बोर्ड से संबद्ध विद्यालय से दूसरे संबद्ध विद्यालय में जाने वाले विद्यार्थियों की टीसी पर काउंटर सिग्नेचर की प्रक्रिया पहले ही समाप्त की जा चुकी है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि इसके बावजूद मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को अब भी ऐसे अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालयों द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन न करने से अभिभावकों और विद्यार्थियों को असुविधा होती है और डिजिटलीकरण के इस दौर में यह प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर काउंटर सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली MCD उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार, सामने आई देरी की ये बड़ी वजह