Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवालों को EV की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी! नई ईवी नीति लागू करने को लेकर आया अपडेट

    By V.K.SHUKLAEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:43 PM (IST)

    दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा है कि उनका प्रयास है कि नई ईवी नीति को इसी माह के अंत तक लागू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि नई नीति जनता के हित वाली नीति होगी, जिसमें वाहन चार्जिंग के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहेगा। नई ईवी नीति से वाहनों पर सब्सिडी भी मिलेगी।

    Hero Image

    दिल्ली सरकार जल्द लागू करेगी नई ईवी पॉलिसी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई ईवी नीति लागू होने में देरी से दिल्ली में लोगों को ईवी के प्रति झ़ुकाव नहीं हो पा रहा है। लोग इस उम्मीद में हैं कि ईवी नीति-दो लागू हो और वे ईवी खरीद सकें। दरअसल नई ईवी नीति में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर तमाम प्रस्ताव हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर लोगों को सब्सिडी मिलने की भी संभावना है। ऐसे में उन्हें वाहन सस्ते में मिल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा है कि उनका प्रयास है कि नई ईवी नीति को इसी माह के अंत तक लागू कर दिया जाए।उन्होंने कहा कि नई नीति जनता के हित वाली नीति होगी, जिसमें वाहन चार्जिंग के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहेगा। यहां बता दें कि दिल्ली सरकार जिस इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति-दाे के दम पर अगले कुछ सालों में दिल्ली को ईवी कैपिटल बनाने की कोशिश कर रही है, इस नीति को लागू करने में हो रही देरी से लक्ष्य को पाने में सरकार के सामने चुनौती बढ़ रही है।

    बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने की जरूरत

    ईवी नीति-दो में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरत के हिसाब से चार्जिंग स्टेशन से लेकर चार्जिंग की व्यवस्था के तहत बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने और जरूरत के हिसाब से इन्हें स्थापित करने के प्रस्ताव हैं। इस व्यवस्था के तहत मात्र पांच मिनट में चालक को चार्ज की हुई बैटरी मिल जाती है। वाहनों के खरीद पर सब्सिडी और छूट देने की तमाम योजनाओं को शामिल किया गया है, दिल्ली की जनता भी इसी उम्मीद के साथ टकटकी लगाए हुए हैं कि जल्द ही यह स्कीम लागू हाे जिससे वाहन खरीदने में उन्हें लाभ मिल सके।