Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से इंडिगो की सभी उड़ानें आज कैंसिल, रात 12 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं भरेगी उड़ान

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 12:46 PM (IST)

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे इंडिगो की सभी उड़ानें आज रात 12 बजे तक के लिए रद कर दी गईं हैं। पिछले दो-तीन दिन से इंडिगो की फ्लाइटे ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 22 फ्लाइट्स रद। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Airport Update दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज यानी शुक्रवार को इंडिगो की सभी डोमेस्टिक फ्लाइटें रात 12 बजे तक के लिए रद कर दी गई है। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, डायल (DIAL) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 5 दिसंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने वाली इंडिगो की डोमेस्टिक फ्लाइट्स आज आधी रात (23:59 बजे तक) तक कैंसिल कर दी गई हैं। बाकी सभी कैरियर्स के ऑपरेशन्स तय समय पर ही रहेंगे।

    PTI12_04_2025_000575B_48770777

    फ्लाइट में रुकावट के बीच फंसे यात्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों से जानकारी मांगते हुए। पीटीआई

    डायल की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही है, जिस वजह से वे कैंसल हो रही हैं। ज्यादा असर घरेलू सेवाओं पर पड़ रहा है। कहा गया कि हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस सीधे अपनी एयरलाइन से वेरिफाई कर लें।

    यह भी पढ़ें- एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट पर दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी से यात्री परेशान; देखें लिस्ट

    डायल ने कहा, हमारी डेडिकेटेड ऑन-ग्राउंड टीमें सभी पार्टनर के साथ मिलकर इस रुकावट को कम करने और यात्रियों को आरामदायक अनुभव देने के लिए मेहनत से काम कर रही हैं। आप सभी को हुई परेशानी से हमें खेद है। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

    PTI12_04_2025_000365A_48767786

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यात्री इंतजार करते हुए। पीटीआई

    यह भी पढ़ें- Explained: पूरे भारत में इंडिगो की 200 से ज्यादा फ्लाइट्स क्यों कैंसिल हुईं?

    ऑनटाइम परफार्मेंस के मामले में देश की तमाम एयरलाइंस में इंडिगो की स्थिति सर्वाधिक बदतर है। उड़ान नियामक संस्था डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो का ऑनटाइन परफार्मेंस 8.3 प्रतिशत है। यह आंकड़ा चार दिसंबर के लिए जारी किया गया है।

    बताया गया कि ऑनटाइम परफार्मेंस के मामले में अभी देश की सबसे अच्छी एयरलाइंस अकासा एयर है। इसकी परफार्मेंस रेट 63 प्रतिशत है।