जिस i-20 कार से दहली दिल्ली, वो उमर के पास कैसे पहुंची; पढ़ें इस गाड़ी की पूरी कहानी
दिल्ली में लाल किले के पास एक आई-20 कार में विस्फोट हुआ। पुलिस ने कार की बिक्री की चेन का पता लगाया है। कार पहले मोहम्मद सलमान की थी, फिर स्पेनी कंपनी, देवेंद्र, सोनू और अंत में तारिक के पास पहुंची। तारिक ने कार डॉक्टर उमर को सौंप दी थी। फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने के बाद उमर दिल्ली आया और लाल किले के पास विस्फोट हो गया।
-1762836284455.webp)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Blast दिल्ली में लाल किले पास जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ, उसकी बिक्री की चेन का पता लग गया है। गुरुग्राम के शांति नगर के रहने वाले मोहम्मद सलमान की यह कार (HR26CE7674) थी, जिसने मार्च महीने में स्पेनी कंपनी को कार बेच दी थी।
इसके बाद स्पेनी कंपनी से यह कार ओखला के रहने वाले देवेंद्र ने खरीदी थी। देवेंद्र सेकेंड हैंड कार डीलर है। उसने फरीदाबाद के ही रहने वाले सोनू उर्फ सचिन को कार बेच दी थी। उसने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले तारिक को बेच दी थी। कार के कुछ दस्तावेज का इशू होने के कारण उसने पुलवामा के ही रहने वाले अपने साथी डॉक्टर उमर को कार नहीं बेच पाया लेकिन, उसे कार सौंप दी थी।
बताया गया कि एक दिन पहले फरीदाबाद में उमर के साथियों के पकड़े जाने और उनसे विस्फोटक बरामद होने पर उमर पैनिक हो गया। वह कार में विस्फोटक लेकर दिल्ली आ गया और दोपहर करीब तीन बने लाल किला के सुनहरी मस्जिद के पास स्थित पार्किंग में कार खड़ी कर दी। तीन घंटे बाद छह बजे उसने कार निकाली और रिंग रोड होते हुए लाल किला की तरह से दरियागंज की तरह चल दिया था, तभी लाल किला के सामने पहुंचने पर उसकी कार में ब्लास्ट हो गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: सामने आई संदिग्ध की पहली तस्वीर, बदरपुर में एंट्री का वीडियो भी देखिए
पुलिस दो थ्योरी मान रही है या तो उमर ने सुसाइड बम बनकर ब्लास्ट किया या वहां आने पर किसी कारण विस्फोट हो गया, जिसमें उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: आतंकी हमला था लाल किले के पास हुआ धमाका, UAPA में मामला दर्ज; 4 लोगों को हिरासत में लिया
फरीदाबाद में समय से पहले इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद भी दिल्ली पुलिस, एजेंसी हाई अलर्ट मोड में नहीं थी, अगर अलर्ट मोड पर होती तो शायद यह बड़ा आतंकी हमला टल गया होता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।