दिल्ली में UER-2 पर दर्दनाक हादसा, DTC की बस ने दो कारें समेत चार वाहनों को मारी टक्कर
दिल्ली के बाहरी इलाके में बरवाला चौक पर एक डीटीसी बस ने चार वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो कारें और एक ई-रिक्शा शामिल हैं। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1761551356381.webp)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में यूइआर-2 स्थित बरवाला चौक पर डीटीसी की बस ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पानी का टेंडर, दो कारें और एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।
डीटीसी बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने बरवाला रेडलाइट चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर मांग की है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में THAR का कहर, तेज स्पीड में टक्कर मारकर बाइक सवार को घसीटा
यूईआर-2 बरवाला गांव रेड लाइट चौक का 300 मीटर का हिस्सा एनएचएआइ के अधीन है। स्पीड ब्रेकर के निर्माण के लिए भी एनएचएआई से भी मांग की गई। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।