Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीवाली के बाद दिल्ली-NCR की हालत खराब, 'जहरीली' हवा से घुट रहा दम

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 07:32 AM (IST)

    दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। दिल्ली का एक्यूआई 232 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है। एनसीआर के कई इलाकों जैसे पूसा, आईटीआई शारदा, इंदिरापुरम, नोएडा और गुरुग्राम में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi AQI Today दिल्ली-एनसीआर में दीवाली के बाद आज (गुरुवार) सुबह सात बजे भी प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में रिकॉर्ड किया गया। aqi.in के अनुसार, नई दिल्ली में सुबह सात बजे एक्यूआई 232 रिकॉर्ड किया गया है। आइए आपको एनसीआर के अलग-अलग इलाकों का हाल भी बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    aqi.in के अनुसार, पूसा दिल्ली में सुबह सात बजे AQI 239 पाया गया, जबकि आईटीआई शारदा में एक्यूआई 253 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में 189 पाया गया है। उधर, नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 215 दर्ज किया है, जबकि गुरुग्राम, हरियाणा में सुबह सात बजे AQI 205 रिकॉर्ड किया गया है।

    WhatsApp Image 2025-10-23 at 08.08.42

    जानिए कब अच्छी होती है हवा

    रेंज वर्गीकरण विवरण
    0–50 अच्छा स्वच्छ हवा
    51–100 संतोषजनक सामान्य
    101–200 मध्यम संवेदनशील लोगों को असर
    201–300 खराब सांस की तकलीफ संभव
    301–400 बहुत खराब अधिकांश को परेशानी
    401–500 गंभीर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक