दिल्ली पुलिस ने किया बड़े झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, चोरी 103 मोबाइल बरामद; नेपाल में बेचते थे
दिल्ली पुलिस ने एक झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 103 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो इन मोबाइलों को नेप ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान क्षेत्र के बड़े झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके ठिकानों से 103 मोबाइल बरामद किए हैं।
इन मोबाइल को आरोपित नेपाल में बेचते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के वाचमैन का बाइक सवार ने माेबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था, जांच के क्रम में झपटमार की पहचान की।
किशन उर्फ किशोर उर्फ गोलू आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे एक देसी कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस और एक वीवो मोबाइल फोन मिला। उसके घर की तलाशी के दौरान 40 मोबाइल फोन भी मिले, जिनके चोरी/छीनने का शक था। उसके साथी मोहित उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला।
पूछताछ में पता चला कि वे छीने/चोरी हुए मोबाइल फोन रोहित और अमित निवासी केला गोदाम, शालीमार बाग को देते थे। पुलिस ने रोहित की निशानदेही पर अमित की झुग्गी से 29 और मोबाइल फोन और रोहित की झुग्गी से 32 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
रोहित स्नैच/चोरी हुए मोबाइल फोन का रिसीवर है और एक व्यक्ति को कंसाइनमेंट सप्लाई करता है, जो इन मोबाइल फोन को आगे नेपाल ले जाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित छीने गए मोबाइल फोन को कममन पिन/पैटर्न पासवर्ड का इस्तेमाल करके अनलॉक करते थे और इसके बाद चोरी किए गए डिवाइस से लाखों रुपये के बिना इजाजत यूपीआई/ई-वालेट ट्रांजेक्शन भी किए हैं।
आरोपित ट्रैकिंग और ओटीपी ट्रेसिंग से बचने के लिए सिम कार्ड निकाल देते थे। रोहित और अमित समेत लिंक्ड रिसीवर चोरी के फोन को स्टोर और बल्क-प्रोसेस करते थे।
यह भी पढ़ें- अब कैसे चमकेंगी दिल्ली की सड़कें? CM रेखा गुप्ता ने बताईं सारी बातें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।