Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ' जाओ, अपनी बेटी को देख लो, मैंने उसे मार डाला...', एकतरफा प्यार की सनक में चाकू से गोदकर हत्या

    By SHUZAUDDINEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 04:42 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में एकतरफा प्यार में एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी, जिसका नाम आकाश है, ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि आकाश ने हत्या की योजना पहले से ही बना ली थी, जिसका सबूत उसके सोशल मीडिया पोस्ट से मिलता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image

    पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में एकतरफा प्यार में युवती की चाकू से गोदकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी इलाके में सोमवार सुबह एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर एक युवती की बीच गली में हत्या कर दी। युवती की मां ने अहोई अष्टमी पर उसकी लंबी आयु के लिए व्रत रखा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या करके खून से सने हाथों को लेकर युवक ने युवती के घर जाकर उसकी मां से कहा तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी है, जाओ शव उठा लो। युवती के घर पास लगे हैंडपंप पर हाथ-मुंह धोकर नंद नगरी थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

    मृतक की पहचान रिया (20) के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान दुर्गापुरी निवासी आकाश (23) के रूप में हुई है। नंद नगरी थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

    रिया अपने परिवार के साथ नंद नगरी में रहती थीं। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद फिलहाल वह घर पर ही थी। युवक के पिता मुन्ना दिल्ली नगर निगम में अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं। वह सोमवार सुबह से ड्यूटी पर गए हुए थे।

    युवती की मां पिंकी ने बच्चों की लंबी आयु के लिए सोमवार को अहोई अष्टमी का व्रत रखा हुआ था। परिवार ने बताया कि करीब दस बजे पिंकी ने अपनी बेटी से कहा कि उनका व्रत है वह कुछ खा नहीं सकती है।

    वह अपने लिए दुकान से जाकर समोसे ले आए। वह पास की दुकान से अकेले समोसे लेने के लिए चली गई। आरोप है कि रास्ते में उसे आकाश नाम के युवक ने घेर लिया और जबरन उसे कश्यप काॅलोनी में निगम स्कूल के पास सुनसान गली में ले गया। यहां दोनों के बीच बहस हुई।

    इसके बाद युवक ने युवती के पेट, कमर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार कर दिए। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था। लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं थी। उसे पता चला था कि युवती ने किसी दूसरे युवक को अपना दोस्त बना लिया, इससे नाराज होकर उसने वारदात की।

    खून से सने थे हाथ, चिल्लाता रहा मार दिया, किसी ने पकड़ने की नहीं की कोशिश

    युवती के घर से चार सौ मीटर की दूरी पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। निगम के स्कूल के बाहर बीच गली में सुनसान जगह युवक ने उसपर ताबड़तोड़ वार किए। स्कूल बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। चाकू लगने पर युवती जान बचाने के लिए चिल्लाई।

    आसपास के घरों में रहने वाली कुछ महिलाएं बाहर भी आई। युवक के हाथ में चाकू देखकर सब पीछे हट गईं। एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि युवक ने इस कद्र वहशीपन दिखाया कि युवती खून से लथपथ होकर गली में गिर गई। इसके बाद भी उसपर कई वार किए।

    युवती को बचाने के लिए जो महिलाएं आगे बढ़ी, उन्हें चाकू दिखा दिया। आरोपी खून से सने हाथों से युवती के घर पहुंचा। पहले उसके घर वालों को हत्या का बताया और उसके गली के लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर हत्या का बताया।

    हत्या से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ तस्वीर की थी अपलोड

    आरोपी युवक ने बैड ब्वॉय नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई थी। हत्या से कुछ घंटे पहले ही उसने चाकू के साथ एक फोटो अपलोड की थी। एक गाना भी लगाया था हमारी खामोशी की भी वजह है, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा। हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को युवती का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, TVS, JCB और TATA के ट्रेडमार्क का करते थे इस्तेमाल