Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चिड़ियाघर में फिर लौटी रौनक, दर्शकों की उमड़ी भीड़

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 06:18 AM (IST)

    दिल्ली चिड़ियाघर दो महीने बाद फिर से खुल गया है। पहले दिन ही 8,000 से ज़्यादा दर्शक पहुंचे, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे। नई इंस्टा-टिकट बुकिंग सेवा शुरू की गई है, जिससे प्रवेश आसान हो गया है। बर्ड फ्लू के कारण चिड़ियाघर बंद था, लेकिन अब सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे फिर से खोला गया है। पर्यटकों ने चिड़ियाघर के खुलने पर खुशी जताई है।

    Hero Image

    दिल्ली चिड़ियाघर दो महीने बाद फिर से खुल गया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लगभग दो महीने के इंतज़ार के बाद, दिल्ली चिड़ियाघर शनिवार को आम जनता के लिए फिर से खुल गया। खुलने के पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने पहुँचे। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, पहले दिन 8,065 दर्शक पहुँचे, जिनमें 12 स्कूलों के 954 बच्चे शामिल थे। टिकट बुकिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुली रही, और अंतिम प्रस्थान शाम 5:30 बजे निर्धारित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलने के पहले दिन, चिड़ियाघर की नई इंस्टा-टिकट बुकिंग सेवा ने सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित किया। यह सुविधा आज लॉन्च की गई और ऑनलाइन टिकटिंग के एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में उपलब्ध है। आगंतुक प्रवेश द्वार पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके कुछ ही सेकंड में टिकट खरीद सकते हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन के अनुसार, यह प्रणाली भीड़ को नियंत्रित करने, समय बचाने और प्रवेश को आसान बनाने के लिए विकसित की गई थी। पहले दिन बड़ी संख्या में आगंतुकों ने इसका इस्तेमाल किया और इस सुविधा से संतुष्ट थे।

    प्रबंधन ने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर हमेशा आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और भविष्य में, प्रकृति और वन्यजीवों के अनुभव को और अधिक सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए तकनीक-आधारित सेवाओं और आगंतुक सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। आंतरिक सफाई, फॉगिंग, पक्षी क्षेत्रों की निगरानी और जानवरों की दैनिक स्वास्थ्य जाँच को भी कड़ा किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि अगस्त 2025 के अंत में, पेंटेड स्टॉर्क और ब्लैक-हेडेड आइबिस सहित कई पक्षियों की अचानक मृत्यु के बाद, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 30 अगस्त से एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था। पिछले दो महीनों से, चिड़ियाघर प्रबंधन हर पखवाड़े नियमित रूप से नमूने और प्रयोगशाला परीक्षण कर रहा है।

    शुरुआत में, 1 सितंबर तक कुछ नमूनों की जाँच पॉजिटिव आई, लेकिन उसके बाद स्थिति में लगातार सुधार हुआ। अक्टूबर और नवंबर में, भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की सभी रिपोर्टें नेगेटिव आईं। इसके बाद, प्रबंधन ने चिड़ियाघर को फिर से खोलने के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे मंजूरी मिल गई।

    दो महीने से बच्चे पूछ रहे थे कि चिड़ियाघर कब खुलेगा। आज चिड़ियाघर खुलते ही हम सबसे पहले पहुँचे। - प्रवीण शर्मा, पर्यटक

    बर्ड फ्लू के प्रकोप के बाद सफ़ाई और सैनिटाइज़ेशन बढ़ा दिया गया था। अब भीड़ वापस देखकर अच्छा लग रहा है। - शैली, पर्यटक

    छुट्टियों का दिन था, और जैसे ही मुझे पता चला कि चिड़ियाघर फिर से खुल गया है, मैंने पूरे परिवार के साथ घूमने की योजना बनाई। मैं पिछली बार अप्रैल में यहाँ आई थी। - इंदु, पर्यटक

    ऑनलाइन टिकटिंग इंटरफ़ेस पहले से बेहतर लग रहा है। भीड़ के बावजूद, अंदर जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। - दीपक, पर्यटक