Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीली हवा से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, मथुरा रोड सबसे प्रदूषित – चेक करें अपने इलाके का हाल!

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 06:10 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मथुरा रोड सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया है। आप अपने इलाके का प्रदूषण स्तर ऑनलाइन जांच सकते हैं और अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

    Hero Image

    जहरीली होती दिल्ली-एनसीआर की हवा। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की हवा दिन ब दिन खराब होती जा रही है। दीवाली के बाद पराली जलाने, वाहनों के धुएं और मौसम की वजह से शहर धुएं में डूब गया है। आंकड़ों में दिल्ली का औसत AQI 200 से ऊपर पहुँच चुका है। यह खराब से बहुत खराब स्तर में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    image

    कई इलाकों में छाई रही धुंध। जागरण

    सबसे बुरा हाल मथुरा रोड का है जहाँ AQI 281 तक पहुँच गया। इस इलाके में रहने वाले लोग, खासकर बच्चे, बुजुर्ग और दमा के मरीज, सबसे ज्यादा परेशान हैं। यहाँ PM2.5 का स्तर बहुत बढ़ गया है।

    पूरे एनसीआर का हाल बेहाल

    दिल्ली-एनसीआर की हवा अब पूरी तरह जहरीली हो चुकी है। दीवाली के बाद पराली जलाने, वाहनों के धुएं और ठंडी हवाओं ने मिलकर पूरे क्षेत्र को धुंध के साये में ढक दिया है। ताजा आंकड़ों में दिल्ली-एनसीआर का औसत AQI 200 से ऊपर पहुंच चुका है, जो बहुत खराब स्तर दर्शाता है।

    image

    शाम 6 बजे हवा का हाल। जागरण

    सांस लेना मुश्किल हो गया है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और दमा के मरीजों के लिए। PM2.5 का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा हुआ है। नीचे देखें दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रदूषित इलाकों की लिस्ट-

    इलाका AQI श्रेणी
    मथुरा रोड 281 बहुत खराब
    वजीरपुर 230 बहुत खराब
    नजफगढ़ 229 बहुत खराब
    अशोक विहार 213 बहुत खराब
    शादीपुर 209 बहुत खराब
    दिलशाद गार्डन 205 बहुत खराब
    सोनिया विहार 198 खराब
    द्वारका सेक्टर-8 198 खराब
    आरके पुरम 197 खराब
    चांदनी चौक 195 खराब