Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, जान बचाने के लिए पहली मंजिल से कूदा शख्स

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 01:23 AM (IST)

    द्वारका सेक्टर-7 में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटों और धुएं के बीच एक व्यक्ति ने जान बचाने के लिए पहल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    द्वारका सेक्टर-7 स्थित रामपाल चौक के पास एक गोदाम में लगी भीषण आग।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका सेक्टर-7 स्थित रामपाल चौक के पास शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई। दोपहर करीब 2:10 बजे गोदाम से अचानक ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठते देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान धमाकों की आवाज़ ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया।

    हादसे के वक्त गोदाम के ऊपर पहली मंजिल पर एक व्यक्ति फंसा हुआ था। नीचे से उठती आग की लपटों और दमघोंटू धुएं को देख उसने जान बचाने के लिए करीब 10 फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उसे पैर में मामूली चोटें ही आईं और उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को सूचित किया गया।

    दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोक लिया। करीब 1 घंटे 35 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 3:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

    प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग और पुलिस आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट मान रहे हैं। हालांकि, पुलिस और फारेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आग लगने के सटीक कारणों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का पता लगाया जा सके।

    यह भी पढ़ें- एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बात कर 'अंतरिक्ष में खो गए छात्र', नेशनल साइंस सेंटर में शुरू हुआ वीआर थिएटर