दिल्ली में दरियागंज के होटल की चौथी मंजिल में लगी आग, फर्नीचर और कबाड़ में उठी चिंगारी से सब राख
दिल्ली के दरियागंज इलाके में शुक्रवार शाम एक होटल के चौथे फ्लोर पर आग लग गई। दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के दरियागंज इलाके में शुक्रवार शाम एक होटल के चौथे फ्लार में अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग की वजह बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर दरियागंज स्थित बने स्टैंर्डड होटल एंड रेस्तरां की छत पर पुराने सामान में आग लगने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दमकलकर्मियों ने करीब 40 मिनट के भीतर आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार, होटल के चौथे फ्लाेर पर रखे पुराने फर्नीचर और अन्य कबाड़ सामग्री में आग लगी थी।
हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आग लगने से कुछ सामान जलकर राख हो गया, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।