Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानों से पार्किंग फुल, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी; IGI एयरपोर्ट पर क्या आई तकनीकी खराबी?

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 10:05 AM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की हैं। एटीसी सिस्टम में गड़बड़ी से विमानों की आवाजाही धीमी हो गई है। विशेषज्ञों ने इसे विमानन उद्योग के लिए नई चुनौती बताया है। एयरलाइंस ने यात्रियों से देरी के लिए खेद जताया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। IGI Airport Travel Advisory देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी आने से यात्रियों में हाहाकार मच गया। इस तकनीकी खराबी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं, इस समस्या के चलते एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग भी पूरी तरह विमानों से पैक हो गई। अब जो विमान दिल्ली में लैंडिंग के लिए चक्कर लगा रही है, उन्हें दिक्कत होगी। माना जा रहा है कि कुछ देर में डायवर्जन का सिलसिला शुरू होगा।

    सूत्रों का कहना है कि एटीसी के एएमएस सिस्टम में गड़बड़ी सामने आई है। यह सिस्टम एटीएस और विमान के बीच कम्युनिकेशन का माध्यम होता है। गड़बड़ी के प्रभाव को कम करने के लिए अब इसे ऑटोमेटिक मोड से मैनुअल मोड में चलाया जा रहा है। इस कारण विमानों की आवाजाही की रफ्तार धीमी है और एयर ट्रैफिक कन्जेशन बढ़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- एअर इंडिया का सर्वर देशभर में डाउन, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें; मैनुअल तरीके से हुए चेक-इन

    उड्डयन विशेषज्ञ मार्क मार्टिन ने इस तरह की समस्या को विमानन उद्योग की नई चुनौती बताई है। कहा है कि उड्डयन उद्योग को भविष्य की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए एक बैकअप प्लान लेकर चलना होगा। पायलटों को इसके लिए तैयार करना होगा।

    इस समस्या के चलते स्पाइसजेट ने यात्रियों आगाह किया है कि सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। उधर, इंडिगो की ओर से कहा गया कि हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। इसके चलते दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर फिर तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

    वहीं, एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि दिल्ली में एटीसी सिस्टम में आई तकनीकी समस्या सभी एयरलाइनों के उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है, जिससे हवाई अड्डे और विमान में देरी और लंबा इंतजार हो रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है, और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

    कहा कि हमारे केबिन क्रू और हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान कर रहे हैं।