Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरण कनेक्ट के अभियान '6 दिन 6 आसन चैलेंज' ने योग अपनाने के लिए किया प्रेरित

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:43 PM (IST)

    Jagran.com के 'जागरण कनेक्ट' ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए '6 दिन 6 आसन चैलेंज' का विशेष अभियान शुरू किया था। इस अभियान लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसमें प्रतिभागी विशेषज्ञों द्वारा सिखाए गए योगासनों को करते हुए लोगों ने अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर #YogaWithJagran के साथ पोस्ट किए। इस अभियान का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और वेलनेस समुदाय बनाना था। निकिता सेंधव ने इस पहल में सहयोग किया, जिससे यह और भी प्रेरणादायक बन गया।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: Jagran.com के कम्युनिटी प्लेटफॉर्म 'जागरण कनेक्ट' ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक विशेष अभियान '6 दिन 6 आसन चैलेंज' लॉन्च किया था।

    वेलनेस के इस डिजिटल उत्सव ने पूरे भारत के लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग की शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

    अभियान के तहत 6 दिनों में 6 योगासन विशेष रूप से @dainikjagrannews इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और फेसबुक पेज पर साझा किए गए।

    हर दिन एक योगासन एक योग विशेषज्ञ की ओर से सिखाया गया। लोगों ने आसन करते हुए फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए।

    इस अभियान का उद्देश्य था कि वेलनेस उत्साही लोगों की कम्युनिटी बनाई जाए, इसके साथ ही भारतीय योग अनुशासन को एक इंटरैक्टिव और सामाजिक प्रारूप में बढ़ावा दिया जाए।

    इस अभियान को और भी प्रेरणादायक निकिता सेंधव ने बनाया, जिन्होंने अपनले इंस्टाग्राम हैंडल @the_wayofyoga के जरिये जागरण कनेक्ट के साथ हाथ मिलाया है।

    निकिता योग की दुनिया में जन्मी और इसके मूल्यों के साथ पली-बढ़ी हैं। उन्होंने बचपन में अपनी योग की यात्रा शुरू की और एक वैश्विक वेलनेस लीडर के रूप में उभरी हैं।

    निकिता Yognikshala नामक योग वेलनेस प्लेटफॉर्म की संस्थापक भी हैं। उन्होंने भागीदारी को प्रोत्साहित करने और योग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जागरण के साथ मिलकर अपने आसन वीडियो साझा किए।



    निकिता का योग वीडियो देखें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner