दिल्ली में तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण, बायो डायवर्सिटी पार्क के पास खून से लथपथ मृत मिला गोवंशी
यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के पास जगतपुर गांव में तेंदुए ने एक बछिया पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चरवाहों ने तेंदुए के पद चिह्न देखे और घटना की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों में तेंदुए के डर से दहशत है, क्योंकि पहले भी तेंदुआ कई बार इस इलाके में देखा जा चुका है। वन विभाग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

तेंहुए के पंजों की तस्वीर खींचता गार्ड। जागरण।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क के पास जगतपुर गांव के खेतों में एक बार फिर तेंदुए की उपस्थिति सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने सोमवार दोपहर एक गोवंशी (बछिया) पर हमला कर मार दिया।
चरवाहे व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। तेंदुए के हमले के भय के कारण चरवाहे अपने पशुओं को लेकर चले गए। बाद में ग्रामीण दोबारा मौके पर पहुंचे तो गोवंशी का शव नहीं मिला। हालांकि, तेंदुए को किसी ने देखा नहीं।
बाद में बायो डायवर्सिटी पार्क के गार्ड ने मौके पर पर पहुंच कर तेंदुए के पद चिह्न के फोटो अपने मोबाइल में कैद किए। ग्रामीणों ने घटनाक्रम की वीडियो बनाकर वन विभाग व बायो डायवर्सिटी के अधिकारी के पास भेज दिया है। यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क वरिष्ठ अधिकारी का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
यह घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। जगतपुर निवासी किसान महफूज अली ने बताया कि कई चरवाहे अपने पशुओं को लेकर खेतों में मौजूद थे, इसी दौरान उनकी नजर लहूलुहान हालत में एक गोवंशी पर पड़ी, उसकी मौत हो चुकी थी।
खेत में तेंदुए के पांव के निशान व गोवंशी को घसीटे जाने के निशान पाए गए। यह गोवंशी राहुल नामक व्यक्ति की थी। इसके बाद चरवाहे अपने पशु लेकर चले गए। कुछ समय बाद अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे तो गोवंशी का शव गायब पाया गया। इसी दौरान बायोडायवर्सिटी पार्क के गार्ड मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।
किसान महफूज अली ने बताया कि इस बारे में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द यथोचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यमुना बायोडायवर्सिटी प्रशासन तक भी सूचना पहुंचा दी है।
दस माह में कई बाद दिख चुका है तेंदुआ
इस साल जनवरी माह से लेकर अब तक तेंदुआ कई बार ग्रामीणों दिखाई दे चुका है। 9-10 अगस्त की रात को ग्रामीणों की ओर से लगाए गए कैमरे में तेंदुए टहलता हुए कैद हुआ था। इस फोटो के कैद होने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। ग्रामीणों ने सितंबर महीने में भी तेंदुआ दिखने की बात बताई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।