Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका को भगा ले जाना चाहता था, भनक लगने पर भाई ने उतारा मौत के घाट

    By Rais Rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 08:07 PM (IST)

    दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चलते 24 वर्षीय सुमित की हत्या कर दी गई। सुमित बिहार के मधुबनी का रहने वाला था और दिल्ली में नौकरी करता था। उसका पड़ोस में र ...और पढ़ें

    Hero Image

    शख्स ने बहन के प्रमी को मौत के घाट।

    सुधीर बैसला, दक्षिण दिल्ली। बिहार के मधुबनी से 24 साल का सुमित अपने विकलांग माता-पिता को सहारा देने के लिए दिल्ली में पैसे कमाने आया था, लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह कभी गांव नहीं लौट सकेगा। उसकी गलती यह थी कि वह पड़ोस में रहने वाली युवती मोनी (काल्पनिक नाम) से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने पहले ही सुमित को मोनी ने बताया कि उसके माता-पिता ने हरियाणा के रहने वाले एक अधेड़ से उसका सौदा डेढ़ लाख रुपये में कर दिया है। मोनी माता-पिता के चंगुल से निकलकर प्रेमी के संग भागना चाहती थी, लेकिन योजना का उसके माता-पिता और भाई को पता चला गया। मोनी के भाई ने बहन के प्रेमी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

    तीन दिसंबर की शाम को पहले उसे शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया तो सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। शव की पहचान न हो, इसके लिए चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया। इसके बाद शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव तुमसरा किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है।

    मूलरूप से मधुबनी (बिहार) के अंध्रा थारी गांव का रहने वाला सुमित नौकरी की तलाश में ओखला के तेखंड गांव में ज्ञानचंद के मकान में किराए पर रहने वाला अपने चाचा प्रमोद राय के पास एक साल पहले आया था। सुमित यहां आकर रेलवे कैटरिंग को सप्लाई करने वाली एक कंपनी में नौकरी पर लग गया था। इसी भवन में ग्राउंड फ्लोर पर बिहार के रैका गांव का रहने वाला रंजीत नामक युवक अपने माता-पिता और बहन मोनी के साथ रह रहा है।

    यहां आने के कुछ दिन बाद ही सुमित का मोनी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। लेकिन करीब एक महीने पहले दोनों को तब झटका लगा, जब मोनी के माता-पिता व भाई ने उसका रिश्ता हरियाणा में किसी अधेड़ से कर दिया। दोनों ने घर से भागने की योजना बना ली। यह बात किसी तरह मोनी के भाई रंजीत काे पता चल गई।


    सुमित की चाची ममता ने बताया कि तीन दिसंबर की शाम को पांच बजे रंजीत उनके घर आया और सुमित को बदरपुर बार्डर तक चलने की बात कहकर साथ ले गया। रात को सिर्फ रंजीत घर लौटा, सुमित नहीं आया। रंजीत ने कहा, सुमित को उसने नौ बजे छोड़ दिया था। चार दिसंबर को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पांच दिसंबर की सुबह पलवल जिले के मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश तुमसरा गांव के पास पड़ी है।

    हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस के जरिए पीड़ित परिवार तक पहुंची। मृतक का शव दिखाकर उसकी पहचान कराई गई। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। मधुबनी में उसके परिवार को सूचना दे दी गई। सुमित के चले जाने से उसके माता-पिता को एक बड़ा सहारा छिन गया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित रंजीत को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्यों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।