दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र में सोमवार रात जनता फ्लैट के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी। मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्रेम प्रसंग रंजिश समेत एक एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार देर रात को एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस को शाम के समय एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मृत अवस्था में पाया।
#WATCH | Delhi | Shahdara Additional DCP Neha Yadav says, "About half an hour ago, we received a call that a girl has been shot. This is the area of GTB Enclave. Looking at the body, it seems that the girl must be 20 years old. The body has not been identified yet. There have… pic.twitter.com/cr54DoahT8
— ANI (@ANI) April 14, 2025
अतिरिक्त डीसीपी (शाहदरा) नेहा यादव ने जानकारी देते हुए बताया, "करीब आधे घंटे पहले हमें एक कॉल मिली थी कि एक लड़की को गोली मारी गई है। यह इलाका जीटीबी एन्क्लेव का है। शव को देखकर लग रहा है कि लड़की की उम्र लगभग 20 साल होगी। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।