दिल्ली में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायकेवालों ने लगाए घरेलू हिंसा के इल्जाम
दिल्ली के वसंत कुंज में एक 27 वर्षीय महिला की लाश उसके घर में पंखे से लटकी मिली। मृतका मध्यप्रदेश की रहने वाली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना लेकिन महिला के परिवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 80(2) और 85 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक 27 वर्षीय महिला की लाश उसके घर में पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस के मुताबिक यह मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है, लेकिन महिला के परिजनों ने घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया है। मृतका मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली थी।
बीते 28 अप्रैल को वसंत कुंज साउथ थाने में पीसीआर कॉल के जरिए इस मामले की सूचना दी गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और महिला को फांसी पर लटका पाया। तुरंत क्राइम टीम को भी बुलाया गया ताकि मौके का मुआयना किया जा सके।
अस्पताल में मौत की तस्दीक, परिवार ने जताया शक
महिला को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन असल हकीकत सामने तब आई जब मृतका का परिवार मध्य प्रदेश से दिल्ली पहुंचा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ घरेलू हिंसा होती थी और यह मौत खुदकुशी नहीं बल्कि एक साजिश हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उसकी जिंदगी में काफी तनाव था और वह लंबे समय से परेशान चल रही थी।
FIR दर्ज, जांच जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 80(2) और 85 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल महिला के पति और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर इसमें कोई साजिश शामिल है।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।