Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: 70 फीसदी वोटरों के घर पहुंची मतदाता पर्ची, पहली बार मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:42 PM (IST)

    Delhi Chunav Polling Stations दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीईओ कार्यालय ने मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के बावजूद पहले मतदान केंद्र कम कर दिए गए थे लेकिन अब 733 अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। पढ़िए सीईओ कार्यालय ने क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    delhi chunav voter slip: आखिरकार बढ़ाए गए 733 अतिरिक्त मतदान केंद्र। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा का, हर चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर स्थायी मतदान केंद्रों के अलावा कुछ अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ने के बाद भी मतदान केंद्र कम कर दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या का संतुलन साधने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने आखिरकार 733 अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ा दिए हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही सीईओ कार्यालय ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

    एक करोड़ 56 हजार 14 हजार मतदाता करेंगे वोट

    सीईओ कार्यालय का दावा है कि 70 प्रतिशत मतदाताओं के घर वोटर सूचना पर्ची पहुंचा दी गई है। पांच फरवरी को होने वाले मतदान में एक करोड़ 56 हजार 14 हजार मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान केंद्र में मतदान के दौरान वोटर सूचना पर्ची की जरूरत पड़ती है।

    इसके माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि व चुनाव से संबंधित अधिकारी मतदाता के नाम, पता, मतदाता पहचान पत्र नंबर इत्यादि का मिलान करते हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति फर्जी मतदान न कर सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन कार्यालयों द्वारा वोटर सूचना पर्ची का वितरण कराया गया है।

    पिछले चुनाव में थी 13,751 मतदान केंद्रों की संख्या

    करीब एक करोड़ नौ लाख मतदाताओं घर वोटर सूचना पर्ची पहुंचाई जा चुकी है। वैसे मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर सहायता डेस्क की सुविधा रहेगी। जहां वोटर पर्ची उपलब्ध हो सकेगी। वोटर हेल्पलाइन एप व सीईओ कार्यालय की वेबसाइट से भी यह वोटर पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है।

    पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली (Delhi Chunav 2025) में 2688 मतदान स्थलों पर 13,751 मतदान केंद्र थे। इस बार चुनाव की घोषणा के दौरान 2,697 मतदान स्थलों पर मतदान केंद्रों की संख्या 13,033 बताई गई थी। इस तरह पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले नौ मतदान स्थल तो बढ़ गए लेकिन 718 मतदान केंद्र कम हो गए थे।

    पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले भी 608 मतदान केंद्र कम हो गए थे। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में मुकाबले इस बार आठ लाख 27 हजार 618 मतदाता अधिक हैं। लिहाजा, सीईओ कार्यालय ने मतदान केंद्र बढ़ाकर 13,766 कर दिया है। इस तरह पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 15 मतदान केंद्र अधिक होंगे।

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने वोटिंग से 4 दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से कर दी बड़ी अपील, कहा- आप BJP में रहो मगर...