दिल्ली की लड़की ने बयां किया दर्द: लुटेरों की लोकेशन बताई, पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; चलते ऑटो में से लूटा था बैग
Delhi Crime News राजधानी में चलते ऑटो से एक लड़की का बैग लूट लिया गया। पीड़िता ने पुलिस को आरोपितों की लोकेशन बताई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है। पीड़िता का कहना है कि 24 घंटे के अंदर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लड़की के साथ लूटपाट एक नया मामला सामना आया है। पीड़ित छात्रा तान्या पंत ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर आकर पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने क्या कहा...?
मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि 21 अगस्त को पूर्वी दिल्ली में मेरे साथ हुई झपटमारी के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। दो दिनों तक सटीक स्थान का पता लगाने में सक्षम होने के बावजूद, समय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। छात्रा ने लिखा कि न्याय में देरी न्याय से वंचित होने के समान है।
क्या है मामला
दरअसल, तान्या पंत 21 अगस्त को प्रीत विहार में एक घड़ी खरीदने आई थी। बताया कि घड़ी लेने के बाद वह प्रीत विहार से ऑटो से आईटीओ की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह विकास मार्ग पर लक्ष्मी मेट्रो स्टेशन से आगे पहुंची तो इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने बैग छीन लिया और फरार हो गए।
बैग में क्या-क्या था?
बैग में एक Dell लैपटॉप, एक Apple Airpods Pro जिसका सीरियल नंबर H33H58YK1059 है। एक जोड़ी गोल्ड ईयरिंग्स, मेरा पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड IDFC, कोटक बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड, Iphone चार्जर, दो पेनड्राइव, दो हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप चार्जर, एक डेल माउस, मेरे घर की चाबी है।
पीड़िता ने बताया कि दोनों ने ब्लैक कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था। पीड़िता ने बताया कि मैंने तुरंत 112 पर कॉल किया था। इसके बाद छतरपुर थाने में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी।
पीड़िता ने बताया कि मैंने विवेचक को आरोपितों की लोकशन बताई। इसके बाद विवेचक ने पुलिस कर्मियों को पीड़िता के साथ उस लोकेशन पर भेज दिया। बताया गया कि वहां पहुंचने पर कई लोगों ने उन्हें घेर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने पीड़िता को वहां से बचाकर निकाला।
यह भी पढ़ें- बंगाल में अभिनेत्री ऋताभरी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, सीएम ममता बनर्जी से मदद की गुहार
करंट लोकेशन बताई, फिर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस को आरोपितों की करंट लोकेशन बताई गई, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी आपबीती सुनाई और कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।