Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ करना अमेरिका के सामने घुटने टेकने जैसा... केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:56 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ करने से भारतीय किसानों को नुकसान होगा क्योंकि अमेरिकी कपास सस्ती हो जाएगी। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ड्यूटी वापस लगाने की मांग की है ताकि किसानों को बचाया जा सके। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का आरोप लगाया।

    Hero Image
    कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ करने पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा। जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि देश के किसानों के साथ खड़े होने का बार-बार दावा कर रही केंद्र सरकार ने उन्हीं किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने अमेरिका से भारत आने वाली कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ कर दी है। पहले 19 अगस्त से 30 सितंबर तक इंपोर्ट ड्यूटी हटाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। इससे अमेरिकी कपास भारत में हमारे किसानों की कपास से 15-20 फीसद सस्ती हो जाएगी।

    अक्टूबर में जब तक हमारे किसानों की कपास मंडी में आएगी, तब तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री अपनी जरूरत की कपास खरीद चुकी होगी।

    फिर हमारा किसान औने-पौने दाम पर अपनी कपास बेचने को मजबूर होगा। सात सितंबर को आम आदमी पार्टी केंद्र के इस फैसले के खिलाफ गुजरात में सुरेंद्र नगर के चोटिला में जनसभा भी करेगी।

    बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने ट्रंप के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं। यह न केवल किसानों, उद्योगों और रोज़गार के लिए ख़तरनाक है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान पर भी प्रहार है।

    उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि अमेरिकी कपास पर 11 प्रतिशत ड्यूटी फिर से लगाकर अपने किसानों को आत्महत्या करने से बचाइए। ‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला।

    दूसरी तरफ केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा के बीच गठबंधन है।

    भाजपा ने हमारे नेताओं को तो फर्जी केस में जेल भेज दिया, लेकिन नेशनल हेराल्ड जैसे मामले के बाद भी गांधी परिवार का कोई जेल नहीं गया। भाजपा ने छह माह में ही दिल्ली को बर्बाद करके लोगों को एहहास करा दिया कि ‘‘आप’’ की सरकार बहुत अच्छी थी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी टैरिफ को लेकर अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, गौतम अडानी को लेकर भी कसा तंज