Delhi News: टशन मारने के चक्कर में की फायरिंग, दोस्त के पैर में जा लगी गोली; पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली के बदरपुर इलाके में टशन दिखाने के चक्कर में एक युवक से दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे उसका दोस्त घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ से पुलिस को सूचना मिली। बदरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि हथियार कहां से आया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बदरपुर इलाके में टशन मारने के चक्कर एक युवक से गोली चल गई, जो वहां खड़े उसके दोस्त के पैर में जा लगी। घटना के बाद आरोपित ने अपने दोस्त को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बदरपुर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कट्टा लेकर कहां से आया था।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित 21 वर्षीय कृष शर्मा अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह बदरपुर स्थित अपने दोस्त रुद्र के फ्लैट पर मौजूद थे। देर रात करीब 1 बजे उन्होंने अपने दोस्त शुभम को वहां बुलाया।
शुभम करीब दो बजे एक देशी कट्टा लेकर पहुंचा। जहां पीड़ित ने शुभम से कट्टा ले लिया और उसे काक करने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह असफल रहा, जिसके बाद शुभम ने कट्टा लिया और उसे काक कर टशन बाजी में चलाने की नकल करने लगा।
इसी दौरान उससे गोली चल गई और वह वहां खड़े कृष के बाएं पैर में जा लगी। जिसके बाद शुभम ने अपने एक अन्य दोस्त को फोन किया और कृष को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे।
जहां से मामले की सूचना कालिंदी कुंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में मामला बदरपुर थाने का मिला, जिसके बाद बदरपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल शुभम से पूछताछ कर रही है कि वह कट्टा कहां से लाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।