एम्स दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, मरीजों और तीमारदारों को आने-जाने में होगी सुविधा
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने सीएसआर पहल के तहत एम्स नई दिल्ली को तीन इलेक्ट्रिक बसें सौंपी हैं। ये बसें परिसर के अंदर और बाहर पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रदान करेंगी जिससे मरीजों कर्मचारियों और आगंतुकों को सुविधा होगी। एम्स निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने पावरग्रिड के अध्यक्ष को प्रदूषण कम करने के लिए एम्स की पहलों से अवगत कराया।

जागरण संवाददता, नई दिल्ली। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर पहल के तहत शुक्रवार को एम्स, नई दिल्ली को तीन इलेक्ट्रिक बसें सौंपीं।
ये इलेक्ट्रिक बसें परिसर के भीतर और बाहर पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सेवाएं प्रदान करेंगी, जिससे मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों की आवाजाही सुगम होगी।
समारोह के दौरान एम्स निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके त्यागी को सीओटू (CO2) के स्तर को कम करने, कार्बन फुटप्रिंट और प्रदूषण नियंत्रण के लिए एम्स की ओर से की जा रही पहल से अवगत कराया।
इस अवसर पर पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक (परियोजना) बुर्रा वामसी राम मोहन, एम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) अंशुल मिश्रा, सीएसआर समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविंद मखारिया आदि रहे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में बस पांच रुपये में ठहर सकेंगे तीमारदार, सितंबर से होने जा रही विश्राम गृह योजना की शुरुआत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।