टैरिफ वार के बीच एअर इंडिया का बड़ा फैसला, बंद की दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए फ्लाइट; जानें वजह
एअर इंडिया ने 1 सितंबर से नई दिल्ली-वाशिंगटन डीसी उड़ानें रद करने का फैसला किया है। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें या रिफंड मिलेगा। यह निर्णय विमानों की कमी और पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण लिया गया है। अन्य एयरलाइंस के माध्यम से वाशिंगटन डीसी की यात्रा जारी रहेगी। एयर इंडिया उत्तरी अमेरिका के लिए सीधी उड़ानें जारी रखेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एअर इंडिया ने नई दिल्ली से वाशिंगटन डीसी जाने वाली उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया है। यह फैसला एक सितंबर से लागू होगा। एअर इंडिया ने जारी बयान में कहा है कि जिन यात्रियों ने एक सितंबर के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें या तो दूसरी उड़ान में बुकिंग कराने या फिर पूरा पैसा वापस लेने का विकल्प दिया जाएगा।
यात्री अब भी एअर इंडिया के साथ साझ़ीदारी से जुड़े एयरलाइंस से न्यूयार्क, शिकागो, और सैन फ्रांसिस्को होते हुए वाशिंगटन डीसी जा सकते हैं। इसमें अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस शामिल है। साथ ही एअर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत से उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के लिए सीधी उड़ानें जारी रखेगी। इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं।
क्यों लिया गया है फैसला
नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी के बीच उड़ानों को बंद करने का फैसला क्यों किया गया है, इस पर एअर इंडिया ने कहा है कि यह निर्णय परिचालन संबंधी विभिन्न कारणों से लिया गया है। इसमें सबसे प्रमुख कारण एयर इंडिया के बेड़े में विमानों की नियोजित कमी है। एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था।
ग्राहक अनुभव को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस व्यापक रेट्रोफिट कार्यक्रम के लिए कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की अनुपलब्धता आवश्यक है। इसके साथ ही, पाकिस्तान के ऊपर हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने से एयरलाइन के लंबी दूरी के संचालन पर असर पड़ता है, जिससे उड़ानों का मार्ग लंबा हो जाता है और परिचालन जटिलता बढ़ जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।