Delhi News: छह नए वायु निगरानी स्थापित करने के लिए निकाला टेंडर, जल्द शुरू होगा काम
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की निगरानी को बेहतर बनाने के लिए छह नए स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने टेंडर जारी किया है। सरकार ने नौ करोड़ रुपये की लागत से इन स्टेशनों को स्थापित करने की मंजूरी दी है। इन स्टेशनों के बनने से दिल्ली में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की संख्या 46 हो जाएगी और सर्दियों में प्रदूषण पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सेहत पर कड़ी नजर रखने के लिए अब वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा। इनकी मदद से जहां सर्दियों में प्रदूषण पर बारीकी नजर रखी जा सकेगी वहीं राहत के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिल्ली में छह नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित के लिए टेंडर निकाला है। राज्य सरकार ने हाल ही में नौ करोड़ रुपये की लागत से इन नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों को स्थापित करने के लिए टेंडर की मंजूरी दी थी।
टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही सेटअप का काम शुरू हो जाएगा। प्रत्येक स्टेशन पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। इसके साथ ही राजधानी में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की संख्या 40 से बढ़कर 46 हो जाएगी।
शहर की वायु गुणवत्ता निगरानी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने 2025-26 के बजट में जेएनयू, इग्नू और दिल्ली छावनी सहित प्रमुख स्थानों पर छह नए वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की थी।
अधिक निगरानी स्टेशन होने पर निगरानी की प्रक्रिया समृद्ध होगी। सर्दियों के दौरान प्रदूषण के कारकों का सटीकता के साथ विश्लेषण किया जा सकेगा। इससे दिल्ली की सेहत को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश बनाने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।