Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन, लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मेलन के महत्व को रेखांकित किया जहां लोकतंत्र को मजबूत करने और विधायी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। दरअसल यह आयोजन राज्यों के बीच सहयोग और अनुभव साझा करने का अनूठा मंच है।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार को आरम्भ किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मेलन के महत्व को रेखांकित किया, जहां लोकतंत्र को मजबूत करने और विधायी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। दरअसल, यह आयोजन राज्यों के बीच सहयोग और अनुभव साझा करने का अनूठा मंच है। आशा है कि यहां सभी को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा लेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 6 माह में ही दिल्ली में कई काम हुए

    विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले 24 अगस्त 1925 को 11 बजे इसी भवन में सदन लगा था,  जिसमें विठ्ठल भाई पटेल ने केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। 

    इसके पश्चात सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्रीय गृह के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पिछले 6 माह में ही दिल्ली में इतने नए-नए काम हुए हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए।

    सीएम ने कहा कि ब्रिटिश सरकार में कड़े मुकाबले में चुनाव जीत कर कोई उनकी संसद का अध्यक्ष बना तो वे विट्ठल भाई पटेल थे। इस पद पर रहते हुए उनका कार्यकाल अंग्रेजों से सदैव टकरावपूर्ण रहा।

    140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षा

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि यह अखिल भारतीय सम्मेलन भारतीय लोकतंत्र की शक्ति एवं संजीविता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद विधानसभाएं एवं विधान परिषदें भारत की लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था ही हमारी पहचान है। आप सभी इन निर्वाचित अधिकारी होने के नाते हमारे लोकतंत्र संरचना को बेहतर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी का निर्माण करते हैं। हमारे विधानसभा और विधान परिषद 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं अभिलाषाओं का निर्माण करती हैं।

    कुछ ठोस सुझाव निकलेंगे 

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजजू ने कहा कि यह महत्वपूर्ण स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस बहुत ही उपयोगी और बहुत ही महत्वपूर्ण है। कहा कि मुझे विश्वास है कि बहुत अच्छी तरह से आप लोगों के बीच में विचार विमर्श करके सही रिकमेंडेशंस आगे आएंगी। कहा कि यह कहना मुश्किल है कौन विधानसभा सदन में अध्यक्ष कैसे बेहतर सदन चलाते हैं। सभी के कुछ थोड़ा बहुत नियम में बदलाव है। कई देश और विदेश के लोग मुझसे पूछते हैं कि संसद में बहुत हंगामा होता है तो मैं कहता हूं कि यहां हंगामा नहीं होता तो कहां होगा, मगर मेरा मानना है कि सदन में काम प्रभावित नहीं होना चाहिए। कहा कि उम्मीद है कि इस सम्मेलन से कुछ ठोस सुझाव निकलेंगे तो बहुत अच्छा होगा।

    यह रहे उपस्थित

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज सिंह समारोह में उपस्थित रहे। आयोजक और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उत्साहपूर्वक पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की प्रतीक्षा में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा परिसर में स्वागत की तैयारियां की।