Apollo हॉस्पिटल के डॉक्टर से 6 लाख की ठगी, आरोपी ने सेना का अधिकारी बनकर ऐसे लगाई थी चपत
दिल्ली पुलिस ने अपोलो अस्पताल के एक डॉक्टर से ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सेना का अधिकारी बनकर डॉक्टर से संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की बात कही। फिर फोन पे की जानकारी लेकर 6 लाख से अधिक रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया और ठगी के पैसों से खरीदी गई कार बरामद की है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिण जिला साइबर पुलिस ने अपोलो अस्पताल के एक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ के साथ ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने फोन पर डाक्टर से संपर्क कर खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए 25 सैन्य कर्मियों को 1500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चिकित्सा परामर्श देने का अनुरोध किया था।
इस दौरान कुछ विडियो काल भी किए और सैनिकों के पूर्व रिकार्डेड वीडियो दिखाकर डाक्टर भरोसा दिलाया और कहा कि पैसों का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। डाक्टर ने बातों में आकर भुगतान के लिए फोन पे की जानकारी साझा कर दी।
इसके बाद डाक्टर के पास खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे और चार बार में कुल छह लाख 69 हजार 109 रुपये निकाले गए, जिसमें से पांच लाख 98 हजार 584 रुपये उनके खाते से और 70 हजार 525 रुपये पत्नी के खाते से निकाले गए और आरोपित ने फोन नंबर ब्लाक कर दिया। धोखाधड़ी का संदेह होने पर डाक्टर ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि छह लाख रुपये का इस्तेमाल कार का लोन चुकाने के लिए हुआ है, जबकि 70 हजार रुपये से क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया गया है। पुलिस ने आइपी एड्रेस, डिजिटल फुटप्रिंट्स और काल रिकॉर्ड की मदद से आरोपित के अलवर, राजस्थान में होने का पता लगाया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा जबरन वसूली करने वाला कुख्यात अपराधी, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपित की पहचान जलालुद्दीन उर्फ जल्लू के तौर पर हुई है। वह अलवर का ही रहने वाला है। आरोपित से ठगी के पैसों से खरीदी गई कार, तीन मोबाइल फोन और क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़े 70 हजार रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट बरामद किए गए हैं।
वहीं, बरामद किए गए तीन मोबाइल फोन एनसीआरपी (राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल) पर 26 अन्य शिकायतों से जुड़े पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।