एक साल में छह बार झगड़ा, मौका मिलते ही ले ली जान; अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या में नया खुलासा
दक्षिणी दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों उज्ज्वल और गौतम को गिरफ्तार किया है। आसिफ का पड़ोसियों से दोस्ताना व्यवहार था और वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। उज्जवल और गौतम पिछले काफी समय से आसिफ कुरैशी की हत्या की फिराक में थे। वह पिछले एक साल में पार्किंग विवाद को लेकर उससे छह बार झगड़ा कर चुके थे।
तीन महीने पहले तो आरोपितों ने आसिफ की पिटाई भी कर दी थी। आरोपित चाहते थे कि आसिफ एक बार उनसे भिड़ जाए, ताकि वह उसे मौत के घाट उतार सके।
दोनों भाईयों को जैसे ही बृहस्पतिवार की रात को मौका मिला तो वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य पहलुओं का भी पता चल सके।
सुरक्षा के मद्देनजर दोनों घरों के पास पुलिस तैनात
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आसिफ के भोगल और निजामुद्दीन स्थित दोनों घरों के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है। यहां पर आने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो। पुलिस के आला अधिकारी भी क्षेत्र में समय-समय पर गश्त कर रहे हैं।
रेस्टोरेंट के बिजनेस में शामिल है आसिफ का पूरा परिवार
आसिफ के दो भाई हैं, जो निजामुद्दीन वाले घर में रहते हैं। इनका पूरा परिवार रेस्टोरेंट के बिजनेस में शामिल है। इनके अल कुरैश के नाम से दिल्ली, मुम्बई व दुबई सहित अन्य जगहों पर रेस्टोरेंट हैं। पहले आसिफ भी इसी काम में शामिल था। इसके बाद उसने रेस्टोरेंट में मीट सप्लाई करने लगे।
आसिफ कुरैशी की हत्या से पड़ोसी भी गमगीन
झगड़े में बीच बचाव करने वाले आसिफ के पड़ोसी सुरेश बताते हैं कि दोनों पति-पत्नी बहुत मिलनसार हैं। आसिफ सप्ताह में दो या तीन बार रात का खाना सुरेश के साथ ही खाता था। वह अपने हिस्से का खाना भी दूसरों को देने वाला इंसान था।
पड़ोसी महिला कश्मीरी का कहना है कि आसिफ करीब दो साल पहले पत्नी शाहीन के साथ कालोनी में आया था। उन्होंने यहां फ्लैट खरीद रखा था। दोनों पड़ोसियों के साथ बहुत प्रेम से रहते थे। उज्ज्वल और गौतम के अलावा आज तक आसिफ की कॉलोनी में किसी से बहस तक नहीं हुई।
पड़ोसी रामवती ने जब आसिफ का जिक्र किया तो वह फफक पड़ी। उन्होंने बताया कि हत्या से पांच मिनट पहले ही आसिफ उनके पोते-पोतियों के साथ खेल रहा था। इतने शानदार इंसान की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसे आरोपित किसी भी कालोनी में रहने के लायक नहीं है।
आरोपितों को सख्त से सख्त सजा मिले: सलीम कुरैशी
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के पिता व आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने कहा कि इतनी छोटी सी बात पर आरोपितों ने एक इंसान की हत्या कर दी। यह बेहद जघन्य अपराध है। दोनों आरोपितों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि वह किसी और के साथ ऐसा न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।