Delhi News: ऑटो चालक की हत्या कर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, जांच में हो रहे कई खुलासे
दिल्ली के डाबरी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक भगोड़े बदमाश ललित सैनी को गिरफ्तार किया है जो ऑटो चालकों को लूटता और उनकी हत्या करता था। 2015 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ऑटो चालक हजारी लाल की हत्या कर दी थी। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस ने उसे द्वारका कोर्ट परिसर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। थाना डाबरी क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक की हत्या कर लूटपाट करने वाले भगोड़े कुख्यात बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित लूटपाट करने के लिए ऑटो चालकों को निशाना बनाता था और लूटपाट कर फरार हो जाता था। उसकी पहचान यूपी हापुड़ के ललित सैनी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, 2015 में दिल्ली के द्वारकापुरी स्टैंड, महावीर एन्क्लेव में आरोपित ललित सैनी ने अपने साथियों विशाल उर्फ कौआ और साजन के साथ मिलकर एक ऑटो चालक हजारी लाल की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और उसका सामान लूटकर फरार हो गए थे।
मुकदमे के दौरान मुख्य आरोपित ललित सैनी को निचली अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया और आरोपित पर मैन्युअल और तकनीकी दोनों तरह की निगरानी रखी गई।
इस दौरान हेड कांस्टेबल मयंक को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित द्वारका कोर्ट परिसर के पास आने वाला है। सूचना पर इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में टीम गठित की गई और द्वारका कोर्ट परिसर के पास जाल बिछाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2007-2008 में स्कूल के दौरान, बुरे सामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और शराब और धूम्रपान का आदी हो गया और अपनी लत की पूर्ति के लिए लूटपाट और चोरी करने लगा।
इसके बाद आरोपित ने कई अपराध किए। 2015 में उसने द्वारकापुरी स्टैंड महावीर एन्क्लेव में अपने साथियों के साथ मिलकर एक आटो चालक हजारी लाल की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर उसका सामान लेकर भाग गए, पीड़ित की चाकू लगने से मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।