Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गला दबाकर लूटने वाले गैंग की एक और वारदात, अब आजादपुर मंडी में मुनीम को बनाया शिकार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक मुनीम के साथ लूटपाट की घटना हुई। दो बदमाशों ने मुनीम आदेश त्रिपाठी का गला दबाकर उनसे मोबाइल और 25 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

    Hero Image
    आजादपुर मंडी में मुनीम का गला दबाकर बदमाशों ने की लूटपाट।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आजादपुर सब्जी मंडी एक मुनीम का गला दबाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने पीड़ित मुनीम आदेश त्रिपाठी से मोबाइल फोन और हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए।

    घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस आरोपितों का पता लगा रही है।

    35 वर्षीय आदेश त्रिपाठी परिवार के साथ केवल पार्क में किराये के मकान में रहते हैं। वह आजादपुर सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में मुनीम का काम करते हैं।

    महेंद्र पार्क थाने में दर्ज प्राथमिकी में आदेश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:50 बजे वह अपने एक परिचित राजेश के साथ एक अन्य दुकान पर जा रहे थे। एक गली में दो लड़के मिले।

    उसमें से एक ने उनका जोर से गला दबाकर उन्हें गिरा दिया, जबकि दूसरे ने उसके जेब से मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये निकाल लिए। वारदात कोे अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग गए।

    उनके परिचित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल करवाया। पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया।

    पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

    कुछ संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द पकड़ लेगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड के दो कर्मचारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शोरूम के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें