सर्जरी कराकर बन गए थे फर्जी किन्नर, दिल्ली में पहचान बदलकर रह रहे बांग्लादेशी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो महेंद्र पार्क इलाके में अपनी पहचान बदलकर रह रहे थे। उन्होंने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी करवाकर किन्नर का रूप धारण कर लिया था। पुलिस को उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें प्रतिबंधित एप्स इंस्टाल थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी जिला विदेश सेल की टीम ने दो बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। जो अपनी पहचान बदलकर महेंद्रा पार्क क्षेत्र में रह रहे थे।
दोनों आरोपितों ने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी भी करवाई थी ताकि अपना शारीरिक स्वरूप बदलकर किन्नर जैसा दिख सकें। आरोपितों से दो स्मार्टफोन मिले हैं, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ एप इंस्टाल था।
जिससे बांग्लादेश स्थित अपने रिश्तेदारों से बात करते थे। इनसे दो बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि एक गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और महेंद्रा पार्क स्थित नई सब्जी मंडी के आसपास घूम रहे हैं। विदेशी सेल के इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
गुप्त सूचना के आधार पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन व नई सब्जी मंडी के पास संदिग्धों को रोका गया। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक बताया।
आगे की जांच में दस्तावेजों की पुष्टि, डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण व फोटोग्राफिक साक्ष्यों की जांच में उनके बांग्लादेश से गहरे संबंध उजागर हुए। इनकी पहचान अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके मोबाइल फोन गैलरी व इंस्टाग्राम अकाउंट से बांग्लादेश के स्थानों की तस्वीरें बरामद हुईं। अपनी पहचान छुपाने के लिए वे नियमित रूप से मेकअप, साड़ी, सलवार सूट, नकली बाल (विग) और अन्य महिला संबंधी सामान का उपयोग करते थे।
इनके निर्वासन के लिए कानूनी कार्रवाई विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के समन्वय में की जा रही है। पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर अन्य बांग्लादेशियों का भी पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: दिल्ली के स्वरूप नगर में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश, 15 साल की किशोरी से करा रहे थे गंदा काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।