बीएमडब्ल्यू कार हादसे में गगनप्रीत के पति के बयान का पुलिस को इंतजार, दुर्घटना में गई थी अधिकारी की जान
पश्चिमी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटना में उप सचिव नवजोत की मौत के मामले में आरोपी गगनप्रीत के पति परीक्षित का बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है जिसे पुलिस महत्वपूर्ण मानती है। पुलिस दोनों के बयानों का मिलान कर घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रही है। परीक्षित ने स्वास्थ्य कारणों से अभी तक बयान नहीं दिया है। पुलिस अस्पताल कर्मियों से भी पूछताछ करेगी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत की मौत मामले में आरोपित महिला चालक गगनप्रीत के पति परीक्षित मक्कड़ का बयान होना शेष है। पुलिस के अनुसार परीक्षित का बयान इस मामले में काफी अहम है।
परीक्षित व गगनप्रीत के बयान को आपस में जोड़कर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास होगा। दोनों बयानों को जोड़कर जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके आधार पर दोनों बयानों की सत्यता का आंकलन किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार परीक्षित को अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी मिल गई। छुट़टी मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परीक्षित को बयान के लिए थाना बुलाने का फैसला किया। लेकिन इसके पहले ही परीक्षित स्वयं थाना आ पहुंचा। लेकिन उसने कहा कि वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है।
इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उससे संपर्क कर बयान देने को बुलाया तो उसने कहा कि अभी उसका स्वास्थ्य सही नहीं है। उसने पुलिस को सर्जरी से जुड़ी कुछ बातें बताईं। पुलिस ने कहा कि परीक्षित जैसे ही बयान देने की स्थिति में होगा, उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
हॉस्पिटल कर्मियों एक बार फिर हो सकता है बयान
घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित अस्पताल घायलों को क्यों ले जाया गया, इस प्रश्न का उत्तर इस पूरी जांच का सबसे हिस्सा है। इसका पता करने के लिए पुलिस हास्पिटल कर्मियों का बयान एक बार फिर से लेने की तैयारी में है। इस बार प्रबंधन से जुड़े लोगों के भी बयान होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।