दिल्ली में बम धमकी: सीएम सचिवालय, एमएएमसी और यूसीएमएस में बम विस्फोट का भेजा ईमेल; अलर्ट मोड पर पुलिस
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री सचिवालय और जीटीबी अस्पताल के यूसीएमएस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को तैनात किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि ईमेल में किसी विशेष धमकी का उल्लेख नहीं था लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और दिल्ली मुख्यमंत्री सचिवालय को बम विस्फोट से उड़ा देने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ईमेल के जरिए मिली धमकी में एमएएमसी और मुख्यमंत्री सचिवालय में संभावित विस्फोट की बात कही गई थी। वहीं, जीटीबी अस्पताल के परिसर में बने यूसीएमएस कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि एमएएमसी के डीन को भेजे गए ईमेल में किसी विशिष्ट धमकी का उल्लेख नहीं था। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर तैनात किया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अतिरिक्त डीसीपी ऋषि, एसीपी कमला मार्केट सुलेखा और एक आतंकवाद-निरोधी अधिकारी, निरीक्षक और आईपी स्टेट के साथ, सचिवालय में गहन जांच कर रहे हैं। इसमें आतंकवाद-निरोधी उपाय, सहायता जांच और डॉग स्क्वॉड की तैनाती भी शामिल है। हम क्षेत्र की जांच कर रहे हैं और सभी आतंकवाद-निरोधी उपाय कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और मौलाना आजाद कॉलेज में भी सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं, क्योंकि कॉलेज को भी ईमेल मिला है। एसएचओ आईपी स्टेट वहां ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। ईमेल एक आउटलुक आईडी से आया है। हमारी एसएचओ साइबर टीम जांच कर रही है और अन्य एजेंसियों तथा दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयों के साथ समन्वय कर रही है ताकि ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा सके... हमारी जांच जारी है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि पूरे क्षेत्र की जांच हो।'
डीसीपी वल्सन ने कहा कि ईमेल में किसी विशेष राज्य के राजनीतिक मुद्दों को उजागर किया गया प्रतीत होता है और संभवतः गलती से भेजा गया लगता है। फिर भी इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। अब तक कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन क्षेत्र की जांच जारी है। प्रभावित राज्य की सरकार को सूचित कर दिया गया है। वे मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि यदि कोई ठोस धमकी की पुष्टि होती है, तो कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 17.80 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।