Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने विदेशी भाषाओं को कौशल शिक्षा में शामिल करने योजना टाली, गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया फैसला

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    सीबीएसई ने अपने स्कूलों में विदेशी भाषाओं को कौशल विषय के तौर पर शुरू करने की योजना को रोक दिया है। बोर्ड ने यह फैसला गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीबीएसई में बतौर कौशल विषय नहीं पढ़ाई जाएंगी विदेशी भाषाएं।

    रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने संबद्ध स्कूलों में फिलहाल विदेशी भाषाओं यानी कोरियन, स्पैनिश, जर्मन, मंदारिन, जापानी और फ्रेंच को कौशल विषय के रूप में शुरू करने के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय बोर्ड ने गवर्निंग बाॅडी की 141वीं बैठक में लिया है। प्रस्ताव के तहत छठवीं से 12 तक चरणबद्ध तरीके से विदेशी भाषाओं को कौशल शिक्षा का हिस्सा बनाने की योजना थी। इसमें विद्यार्थियों की संचार दक्षता, अंतर-सांस्कृतिक समझ और वैश्विक रोजगार योग्यता को बढ़ावा देने पर जोर था।

    पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) से जोड़ने और अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र जैसे फ्रेंच के लिए डीईएलएफ, जापानी के लिए जेएलपीटी, और मंदारिन के लिए एचएसके उपलब्ध कराने का प्रविधान था। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे कुछ चुनिंदा स्कूलों में लागू करने की रूपरेखा भी बनी थी।

    बैठक में सीबीएसई अध्यक्ष राहुल सिंह ने सवाल उठाया कि तीन-भाषा सूत्र के परिप्रेक्ष्य में विदेशी भाषा को कौशल कोर्स के रूप में शामिल करना कितना व्यावहारिक और रोजगार-उन्मुख होगा।

    उन्होंने कहा कि किसी भी नए कौशल विषय की शुरुआत से पहले उसकी रोजगार बाजार में प्रासंगिकता का ठोस मूल्यांकन होना जरूरी है।

    कौशल शिक्षा कमेटी के सदस्य और एनसीवीईटी निदेशक कर्नल गुंजन ने बताया कि दो साल पहले अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय ( EFLU) से भी इसी तरह का प्रस्ताव आया था और एक पायलट मंजूर हुआ था, लेकिन उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिली।

    इस वजह से संबंधित प्रस्ताव को अभी स्थगित किया है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि विदेशी भाषाओं को कौशल विषय के रूप में शुरू करने से पहले शिक्षकों की उपलब्धता, पाठ्यक्रम निर्माण, मूल्यांकन प्रक्रिया और छात्रों की वास्तविक आवश्यकता जैसे पहलुओं का गहन अध्ययन किया जाना चाहिए।

    सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद समिति ने इस प्रस्ताव को फिलहाल के लिए स्थगित करने की सिफारिश की, जिसे गवर्निंग बाडी ने मंजूरी दे दी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली का पहला पूर्ण NABH मान्यता प्राप्त केंद्रीय अस्पताल बना RML