Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE छात्रों के लिए खुशखबरी! अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने हटाई SAT व अंग्रेजी टेस्ट की बाधा, स्कॉलरशिप की घोषणा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    सीबीएसई के छात्रों के लिए खुशखबरी! अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने एसएटी और अंग्रेजी दक्षता परीक्षा से छूट दी। सीबीएसई अधिकारियों ने अमेरिका में बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली प्रस्तुत की जिसके बाद विश्वविद्यालयों ने यह फैसला लिया। छात्रों को 30 क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा भी मिलेगी जिससे पढ़ाई की अवधि कम होगी। हांगकांग विश्वविद्यालय ने सीबीएसई टाप टैलेंट्स को स्कालरशिप देने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने सीबीएसई छात्रों को एसएटी और अंग्रेजी की परीक्षा से दी छूट

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई का रास्ता अब आसान हो गया है। अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने घोषणा की है कि अब सीबीएसई छात्रों को एसएटी परीक्षा और इंग्लिश (अंग्रेजी) प्रोफिशियंसी टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। यह राहत हाल ही में सीबीएसई अधिकारियों की अमेरिका में आयोजित एआइईए वार्षिक कांफ्रेंस में भागीदारी के बाद मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई सुविधाएं देने का फैसला

    सीबीएसई अधिकारियों ने कांफ्रेंस में अपने बोर्ड की कठोर मूल्यांकन प्रणाली, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और छात्रों के वैश्विक प्रदर्शन को प्रस्तुत किया। इसके बाद कई विश्वविद्यालयों ने सीबीएसई छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देते हुए नई सुविधाएं देने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें- CBSE का बड़ा फैसला, अब बदल जाएगा कॉपियों की जांच का तरीका; छात्रों को क्या होगा फायदा?

    फीस व अन्य खर्चों में बड़ी बचत होगी

    बोर्ड के मुताबिक अब सीबीएसई छात्रों को अंग्रेजी प्रोफिशियंसी टेस्ट से छूट मिलेगी क्योंकि वे 15 साल से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करते हैं। एसएटी परीक्षा से भी छूट दी गई है, क्योंकि सीबीएसई पहले से ही मानकीकृत परीक्षा आयोजित करता है। वहीं, छात्रों को 30 क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, जिससे पढ़ाई की अवधि एक साल तक घट सकती है और फीस व अन्य खर्चों में बड़ी बचत होगी।

    फुल राइड स्काॅलरशिप देने का निर्णय

    बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग विश्वविद्यालय ने सीबीएसई टाॅप टैलेंट्स को फुल राइड स्काॅलरशिप देने का निर्णय लिया है। सीबीएसई ने बताया कि उसने अमेरिका के छह मान्यता प्राप्त काउंसिल्स को भी पत्र लिखकर छात्रों के लिए इन सुविधाओं को व्यापक स्तर पर लागू करने की मांग की है। बोर्ड की गवर्निंग बाडी की बैठक में इस पहल की सराहना की गई और कहा गया कि यह कदम सीबीएसई छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आइबी और कैंब्रिज बोर्ड के बराबर खड़ा करेगा।

    यह भी पढ़ें- CBSE इस कक्षा में पढ़ाई जा रही Maths के स्तर का करेगा अध्ययन, गठित की जाएगी पांच सदस्यीय समिति