Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक में कई दुकानें होंगी सील, MCD के नोटिस ने बढ़ाई व्यापारियों की टेंशन; आक्रोश का माहौल

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:18 AM (IST)

    चांदनी चौक में एमसीडी की सीलिंग कार्रवाई और नोटिस से व्यापारियों में चिंता और गुस्सा है। कटरा नील में चार दुकानें सील हो चुकी हैं और 42 को नोटिस मिला है। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) ने विरोध के लिए बैठक बुलाई है और महापौर से समाधान की मांग की जाएगी। व्यापारी बाजार बंद करने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

    Hero Image
    चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी बैठक करेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई तथा एमसीडी द्वारा भेजे जा रहे नोटिस से व्यापारियों में चिंता के साथ आक्रोश का माहौल है। खासकर कटरा नील की दुकानें एमसीडी के निशाने पर है, जहां पिछले दो माह में चार दुकानों की सीलिंग की जा चुकी है, जबकि कुछ दिन पूर्व तक में कुल 42 दुकानों को सीलिंग की नोटिस आ चुकी है। इसे लेकर इस माह के मध्य में नील कटरा के व्यापारियों ने दो दिन तक बाजार बंद भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हाल के नोटिसों को लेकर चांदनी चौक में कपड़ा कारोबारियों की प्रमुख संस्था दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) ने बुधवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। इस क्रम में आज सोमवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल महापौर राजा इकबाल सिंह से भी मिलेगा तथा नोटिस के निराकरण की हल की मांग करेंगे।

    डीएचएमए के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने कहा कि चांदनी चौक स्पेशल जोन में आता है। यहां 100 वर्ष से भी अधिक वक्त से कारोबार होता आ रहा है। जिन दुकानों को नोटिस मिला है या सीलिंग की कार्रवाई हुई है। वह निजी संपत्तियों पर दशकों से है।

    उन्होंने बताया कि बुधवार की बैठक में नील कटरा के कारोबारियों के साथ ही अन्य बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उसमें बाजार बंद या विरोध के अन्य उपाय तलाशे जाएंगे।