Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह में विकास कार्यों की रिपोर्ट करें अपलोड... सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- किसी काम में देरी बर्दाश्त नहीं

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:30 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विकास कार्यों में देरी पर नाराज़गी जताई और लंबित कार्यों की रिपोर्ट ई-पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। दिल्ली सरकार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी जिसमें स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान शामिल होंगे। अधिकारियों को जनता की बुनियादी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया है। उन्होंने विकास कार्यों के लिए समन्वय पर जोर दिया।

    Hero Image
    एक सप्ताह में विकास कार्यों की रिपोर्ट ई-पोर्टल पर अपलोड हो: रेखा गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। विकास परियोजना से जुड़े किसी भी काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य एक समान मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पूरे होंगे। एक सप्ताह में सभी लंबित विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यमंत्री ई-पोर्टल पर अपलोड की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये आदेश मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में दिए। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्रे के लिए कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डूसिब) के लिए 10 से 16 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है और सभी कार्य अब ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि कहा कि सांसद, विधायक और पार्षद आपसी समन्वय से विकास कार्य सुझाए और सरकार इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने अधकारियों को आदेश दिए कि जनता की बिजली, पानी, सीवर, नालियों, गलियों, सड़कों और पार्कों जैसी बुनियादी समस्याओं को तत्काल हल किया जाए।

    दिल्ली सरकार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, दान शिविर और स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।

    बैठक में दक्षिण दिल्ली के सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित विधायक, पार्षद और सभी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा इन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, दिल्ली सरकार ने की तैयारी