Move to Jagran APP

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: पानी से भरे ड्रम में गिरकर दो साल बच्चे की मौत, नाना-नानी के घर रहता था बच्चा

दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो साल के एक बच्चे की पानी से भरे ड्रम में गिरने से मौत हो गई। बच्चा अपने नाना-नानी के घर रहता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:52 PM (IST)
Hero Image
पानी से भरे ड्रम में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत।
शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक दो वर्षीय बच्चे की मौत पानी से भरे ड्रम में गिरने से हो गई। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

वहीं, ड्रम को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से जांच कर रही है।

अपने नाना-नानी के साथ रहता था बच्चा

जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णा अपने नाना रामकुमार झा व नानी सुनीता देवी के प्रेम नगर-3 में रहता था। वहीं, कृष्णा के पिता रंजीत झा और माता सोनी कुमारी करोल बाग में रहते हैं। रंजीत एक कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं।

बेटे की खराब रहती थी तबीयत

माता सोनी ने बताया कि उनकी तबीयत हमेशा खराब रहती है। वह बेटे की देखभाल सही से नहीं कर पा रही थीं। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को तीन महीने पहले उसके नाना-नानी के घर छोड़ आई थीं। ताकि उनके बेटे की देखभाल सही से हो सके।

गिलास निकलाते समय ड्रम में गिरा बच्चा

सोनी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे कृष्णा नीचे रसोई घर में खेल रहा था, जहां 25 लीटर के ड्रम में पानी भरा हुआ था। कृष्णा खेलता हुआ ड्रम में भरे पानी में गिलास डाल दिया। इस दौरान गिलास को निकालने की कोशिश के दौरान ड्रम के अंदर ही गिर गया। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे की नानी छत पर थीं। वहीं, नाना किसी काम से बाहर में गए थे।

नानी के छत से नीचे आने पर हादसे की मिली जानकारी

जानकारी के अनुसार, नानी सुनीता छत से नीचे जैसे ही उतरी, उनकी नजर सिर के बल पानी में डूबे कृष्णा पर गई। तुरंत कृष्णा को ड्रम से बाहर निकाला, जिसके बाद इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। देखते ही देखते काफी लोग जमा हो गए।

बच्चे को अधमरा देख लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। आनन-फानन बच्चे को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों में बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

घर का बुझ गया इकलौता चिराग, सदमें में डूबा परिवार

इकलौता बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता करोल बाग से प्रेम नगर पहुंचे। इस हादसे के बाद से माता-पिता दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता सोनी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस एक ही बात कह रही है कि भगवान ने काफी मिन्नत के बाद एक बेटा दिया, अब वह भी हमसे दूर हो गया।

वहीं, बुजुर्ग नाना और नानी भी बेसुध हैं। नाना ने बताया कि हादसे के कुछ समय पहले ही नाती को गोद में लेकर घूमा रहे थे। जैसे ही घर में रखकर बाहर निकले। थोड़ी देर बाद ही इस हादसे की जानकारी मिली। फिलहाल इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।