Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने AAP सांसद के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया

    By Ritika MishraEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 05:55 PM (IST)

    दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ दायर पूरक अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया। ईडी ने दो दिसंबर को आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी। ईडी के मुताबिक इस मामले में यह पांचवां पूरक आरोप पत्र है।

    Hero Image
    दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह बढ़ी मुश्किलें

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ दायर पूरक अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया।

    21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में संजय सिंह

    राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिंह के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर 21 दिसंबर के लिए उनका प्रोडक्शन वारंट जारी किया। बता दें कि आप सांसद संजय सिंह फिलहाल 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अदालत ने सर्वेश मिश्रा के खिलाफ 10 जनवरी के लिए समन जारी किया है।मामले में पहले से ही 10 जनवरी की सुनवाई तय है।

    शराब घोटाले में पांचवां पूरक आरोप पत्र

    ईडी ने दो दिसंबर को आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी। ईडी के मुताबिक, इस मामले में यह पांचवां पूरक आरोप पत्र है। इस मामले में सर्वेश मिश्रा से पहले ईडी ने कई बार पूछताछ की थी।