Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा भगोड़ा घोषित बदमाश, 10 जघन्य मामलों में है शामिल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:11 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी में झपटमारी के एक भगोड़े आरोपी हरीश को गिरफ्तार किया है। हरीश सुल्तानपुरी में आर्म्स एक्ट के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी कोर्ट के पास उसे गिरफ्तार किया। हरीश पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और अदालत में पेश न होने के कारण उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

    Hero Image
    10 आपराधिक मामलों में शामिल भगोड़ा घोषित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में झपटमारी के एक मामले भगोड़ा घोषित बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    इसके अलावा सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी उसके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था। आरोपित की पहचान ई ब्लाक, सुल्तानपुरी के हरीश के रूप में हुई है, जो पहले भी डकैती, झपटमारी और आर्म्स एक्ट आदि के दस जघन्य मामलों में शामिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, 25 अगस्त को मिली गुप्त सूचना पर एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना पर टीम ने रोहिणी कोर्ट, सेक्टर-14 के पास जाल बिछाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

    रिकार्ड जांच में पता चला कि चार जनवरी 2019 को, शिकायतकर्ता संजय राठौर, हसन लेन विजय नगर से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर आर ब्लाक मंगोलपुरी जा रहे थे। जब वह वेस्ट एन्क्लेव पहुंचे तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका बैग छीन लिया जिसमें कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन था। मामले की सुनवाई के दौरान, आरोपित को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी, लेकिन वह अदालत में कभी पेश नहीं हुआ और बाद में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।