Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 8.94 लाख की लूट, आरोपी गिरफ्तार

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 08:37 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात बदमाश काला राम उर्फ कमलेश को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी के कर्मचारी से 8.94 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस के अनुसार काला राम ने पहले मेटल बाजार में काम किया और व्यापारियों को मोटी रकम ले जाते देख लूटपाट करने लगा। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

    Hero Image
    आरोपियों ने एक व्यापारी के कर्मचारी से 8.94 लाख रुपये लूट लिए थे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कारोबारी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 8.94 लाख रुपये से भरा बैग लूटने के मामले में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियारबंद लूट की नौ वारदातों में शामिल रहा है और उसकी पहचान काला राम उर्फ ​​कमलेश के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध शाखा के उपायुक्त के अनुसार, एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय शर्मा व अजय गहलावत के निर्देशन में कांस्टेबल मंदीप राणा ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद आरोपियों को खन्ना मार्केट से गिरफ्तार किया।

    पूछताछ में पता चला कि 5 मार्च 2023 को मेटल व्यापारी का कर्मचारी शिकायतकर्ता रोहिणी की ओर जा रहा था। तभी ब्रिटानिया चौक, लॉरेंस रोड के पास रिंग रोड पर उसे तीन मोटरसाइकिल सवारों ने रोक लिया। गोली मारने की धमकी देकर उसका 8.94 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था।

    नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि काला राम फरार चल रहा था। उसे मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।

    पूछताछ में पता चला कि 2010-11 में वह अपने जीजा उमा राम के जरिए काम की तलाश में दिल्ली आया और सदर बाजार में मेटल ट्रेडिंग मार्केट में हरफूल सिंह बस्ती में काम करने लगा। वहां काम करते हुए उसने देखा कि मेटल व्यापारी अक्सर अपने कर्मचारियों से मोटी रकम लेकर अपनी पार्टियों को भुगतान के लिए भेजता था।

    मौका देखकर काला राम ने नौकरी छोड़ दी और अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारियों से नकदी लूटने लगा, यहीं से उसके आपराधिक करियर की शुरुआत हुई।