Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में नकली ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बनाने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली ईनो सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया और 30 लाख रुपये के नकली उत्पाद बरामद किए। रोहिणी बवाना और माजरी कराला में चल रही फैक्ट्रियों से मशीनरी और पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    नकली ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट जैसे नकली उत्पादों के निर्माण और सप्लाई करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रोहिणी, बवाना और माजरी कराला में चल रही तीन फैक्ट्रियों में छापे मारते हुए पुलिस टीम ने 30 लाख रुपये की कीमत के नकली उत्पाद बरामद किए हैं। इसके अलावा मशीनरी, पैकेजिंग सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य स्रोतों और आपूर्तिकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष टीम का गठन किया

    उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, अपराध शाखा को इस अवैध कारोबार के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी। कंपनियों के अधिकृत कानूनी प्रतिनिधियों के सहयोग से जानकारी एकत्रित करने के बाद एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय गहलावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

    छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया

    टीम ने छह अगस्त को विजय विहार (रोहिणी) और केला घाट मार्ग (कश्मीरी गेट) स्थित फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बरामद की। इसके बाद दस अगस्त को मोहम्मदपुर माजरी-कराला और 11 अगस्त को बवाना में छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए दो नकली निर्माण इकाइयों को ध्वस्त कर फिलिंग मशीनें, हीट गन और पैकेजिंग उपकरण समेत बड़ी मात्रा में नकली ईना, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बरामद की गईं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुखर्जी नगर में युवती को पहले मारा थप्पड़, फिर सोने की चेन छीनकर फरार हुए बदमाश

    पूछताछ में इन आरोपितों की हुई पहचान

    गिरोह के सरगना की पहचान साहिबाबाद, गाजियाबाद के ओणम जैन उर्फ ओम उर्फ महावीर जैन के रूप में हुई जो आदतन अपराधी है और 2022 से नकली ईनो और सेंसोडाइन की आपूर्ति में शामिल रहा है।

    इसी वर्ष से माजरी-कराला स्थित नकली ईनो बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत बी.काॅम स्नातक सुरेंद्र बंसल, बवाना से नकली सेंसोडाइन निर्माण फैक्ट्री में शामिल शिवा उर्फ शिव कुमार, नकली ईनो और सेंसोडाइन के खरीदार जयपुर के मनोज कुमार गुप्ता, नकली ईनो और गोल्ड फ्लेक सिगरेट का आपूर्तिकर्ता विजय विहार रोहिणी के दीपक उर्फ दीपू और नकली गोल्ड फ्लेक सिगरेट का खरीदार बी.काॅम स्नातक कैलाश नगर के मनीष जैन के रूप में हुई।

    इतने बरामद हुए नकली उत्पाद

    ईनो के 1,07,640 नकली स्टिकर, 360 खाली कार्डबोर्ड बाक्स, 1,456 पैकेट, दो फिलिंग मशीनें बरामद, सेंसोडाइन के 3,816 टूथपेस्ट ट्यूब (150 एमएल), 736 ट्यूब (75 एमएल), 120 पैकिंग बाक्स, 220 बोतल ढक्कन, 45 टेप रोल, 3 हीट गन, 1 फिलिंग मशीन, वहीं गोल्ड फ्लेक सिगरेट के 51 कार्टून (कुल 2,550 बाक्स) बरामद किए गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: बारिश के बीच सड़क, मेट्रो और हवाई यात्रा प्रभावित; दिल्ली जू तत्काल बंद