Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: बवाना में बच्चे को डूबता देख CRPF के जवान ने नहर में लगाई छलांग, सुरक्षित निकाला बाहर

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    दिल्ली के बवाना में सीआरपीएफ जवान अमित झांझड़िया ने मुनक नहर में डूबते हुए एक बच्चे को बचाया। हरियाणा निवासी अमित ने तुरंत नहर में छलांग लगाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके घर पहुंचाया। बच्चे को नहर में न नहाने की सलाह दी गई। अमित के साहस की लोगों ने प्रशंसा की।

    Hero Image
    हेड कॉन्स्टेबल अमित झांझड़िया की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। बवाना से गुजर रही मुनक नहर में एक बच्चे को डूबता देख, सीआरपीएफ के जवान ने नहर में छलांग लगा दी। समय रहते बच्चे को नहर से बाहर निकाल लिया। बाद में बच्चे को उसके स्वजन को सौंप दिया। स्वजन से सीआरपीएफ के जवान का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ में बतौर हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात अमित झांझड़िया हरियाणा के सोनीपत जिला के जठेरी गांव के हैं। परिवार में पिता-माता, पत्नी और दो बच्चे हैं। फिलहाल बवाना स्थित 194 आरएएफ कैंप में तैनात हैं।

    अमित ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे जठेरी स्थित अपने घर से बवाना कैंप के लिए स्कूटी से निकले थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही बवाना स्थित हरेवली के पास पहुंचे, तो देखा कि एक बच्चा नहर में डूब रहा है। तुरंत स्कूटी रोकी, बिना समय गंवाए उन्होंने करीब 25 फुट गहरे नहर में छलांग लगा दी।

    समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया। बच्चे ने खुद का नाम ऋतिक बताया। जो बवाना जेजे कालोनी में रहता है। 13 वर्षीय ऋतिक से पूरा पता पूछने के बाद उसे अपनी स्कूटी से उसके घर तक पहुंचाया। साथ ही बच्चे को इस गहरी नहर में आगे से नहीं नहाने को लेकर नसीहत दी। उसके माता-पिता को भी बच्चे का ध्यान रखने के लिए कहा।

    नहर नें छलांग लगाने पर अमित का मोबाइल फोन, आईडी कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात भी खराब हो गए। इस सराहनीय काम के लिए अमित को बच्चे के माता-पिता के अलावा 194 आरएएफ बवना के कमांडेट किशोर कुमार ने धन्यवाद किया।