Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बोर्ड का अधिकारी बनकर नए कनेक्शन के नाम पर ठग लिए साढ़े चार लाख रुपये, पुलिस ने जांच शुरू की

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 06:37 PM (IST)

    दिल्ली में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को जल बोर्ड के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगाया। ठगों ने पुराने बिल माफ कराने और नया कनेक्शन दिलवाने का लालच दिया। पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा की जिससे ठगों ने पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जब बोर्ड का अधिकारी बन नए कनेक्शन के नाम पर साढ़े चार लाख ठगे

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को जल बोर्ड से पुराने पानी के बिल माफ करवाने और नया जल कनेक्शन दिलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित मनोज शर्मा की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मनोज परिवार के साथ पालम में रहते हैं और नोएडा स्थित जेनपेक्ट कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्हें एक अनजान नंबर से काल आई, जिसमें अज्ञात ने खुद को जल बोर्ड का अधिकारी बताया और उनसे पुराने बिल जमा करने को कहा।

    पुराने बिल माफकर नया कनेक्शन देने की बात कही

    जालसाज ने पीड़ित से बिल जमा न करने पर कनेक्शन कटने की धमकी भी दी। इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें एक अलग नंबर से काल आई, जिसमें उसने भी खुद को जल बोर्ड का अधिकारी बताया और उनसे पुराने बिल माफकर नया कनेक्शन देने की बात कही। जालसाज ने पीड़ित से ऐप डाउनलोड कराया, जिसमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा करने को कहा गया।

    क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऐप में साझा कर दी

    झांसे में आकर पीड़ित ने ऐप में अपने दोनों क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऐप में साझा कर दी, जिसके बाद जालसाजों ने उनके फोन का एक्सेस ले लिया और बारी-बारी से उनके अकाउंट से कुल साढ़े चार रुपये ट्रांसफर कर लिए, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला और उन्होंने तुरंत 1930 पर काल की और नजदीकी साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी है।