Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहेंगे दिल्ली के वकील, एलजी के फैसले के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन

    दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। यह हड़ताल उपराज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के विरोध में है जिसे वकील अनुचित मानते हैं। वकीलों ने अदालत परिसरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और सरकारी अधिवक्ताओं को अदालतों में प्रवेश न करने देने की घोषणा की है। वकीलों ने उपराज्यपाल का पुतला भी फूंका और अधिसूचना को वापस लेने की मांग की।

    By Ritika Mishra Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:03 AM (IST)
    Hero Image
    जिला अदालतों में अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी की सभी जिला अदालतों के अधिवक्ता बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी न्यायिक कार्यों से पूरी तरह दूर रहेंगे। यह निर्णय मंगलवार देर रात दिल्ली की सभी जिला अदालत बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति की बैठक में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति ने यह फैसला उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के विरोध में किया, जिसे अधिवक्ताओं ने मनमाना और अनुचित बताया है।

    समिति के महासचिव अनिल बसोया ने बताया कि मुख्यमंत्री और अधिकारियों से बैठक जरूर हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। ऐसे में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगी।

    उन्होंने यह भी घोषणा की कि अदालत परिसरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन होगा और किसी भी सरकारी अधिवक्ता, ईडी-सीबीआई अभियोजक या पुलिस अधिकारी को अदालतों में पेश नहीं होने दिया जाएगा।

    मंगलवार को उपराज्यपाल का पुतला फूंका

    उपराज्यपाल की अधिसूचना के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध लगातार तेज हो रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली की सातों जिला अदालतों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा और हजारों मामलों की सुनवाई टल गई।

    तीस हजारी जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर उपराज्यपाल का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके शर्मा ने कहा कि यह आदेश अधिवक्ताओं के खिलाफ है और इसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए।