Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियाद से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट जयपुर डाइवर्ट, आगे का सफर बस से हुआ पूरा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    रियाद से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान को दिल्ली एयरपोर्ट पर अनुमति न मिलने के कारण जयपुर भेजा गया। पायलट ने ड्यूटी घंटे पूरे होने पर उड़ान भरने से मना कर दिया जिससे यात्री तीन घंटे फंसे रहे। बाद में यात्रियों को बसों से दिल्ली भेजा गया जिससे कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गईं। एअर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताया।

    Hero Image
    रियाद से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट जयपुर डायवर्ट।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रियाद से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 926 को रविवार देर रात आइजीआई एअरपोर्ट पर लैंडिंग क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण अचानक जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पायलट ने अपनी ड्यूटी के घंटे पूरे होने का हवाला देते हुए आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया, जिससे यात्री लगभग तीन घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर रविवार रात रात 12:55 बजे विमान के उतरते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू हो गया। शुरुआत में यात्रियों को अराइवल एरिया में ले जाया गया। आरोप है कि यहां कुछ ही देर बाद पायलट यह कहते हुए बाहर निकल गए कि उनके उड़ान भरने के निर्धारित घंटे पूरे हो चुके हैं। कोई वैकल्पिक क्रू उपलब्ध न होने के कारण, एअरलाइन ने यात्रियों को बसों से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की। बाद में दिल्ली विलंब से पहुंचने के कारण कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गईं।

    एअर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया

    उधर एअर इंडिया का कहना है कि हम हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया, जो एअरलाइन के नियंत्रण से बाहर था। हमारी टीम सभी यात्रियों की सहायता कर रही है और वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की है।

    यह भी पढ़ें- एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में की लापरवाही, डीजीसीए की चेतावनी को किया गया नजअंदाज